Table of Contents
Jagannath Mandir Digha: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के मात्र 8 महीने के भीतर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ पहुंच गयी है. मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
काकोली जाना ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
कोलकाता के टॉलीगंज इलाके की निवासी काकोली जाना रविवार को यहां पहुंचीं, तो वह जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं, तो उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. उनके आगमन के साथ ही 8 महीने के दौरान इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ हो गयी.
काकोली जाना के परिवार को कराया गया विशेष ‘दर्शन’
इस अवसर पर मंदिर के अधिकारियों ने उन्हें और उनके परिवार को विशेष ‘दर्शन’ कराये. उनको ‘महाप्रसाद’ और अन्य पवित्र भेंट भी दिये. दीघा जगन्नाथ धाम के मुख्य पुजारी और न्यासी राधारमण दास ने कहा कि यह उपलब्धि भगवान जगन्नाथ के प्रति बढ़ती वैश्विक आस्था और मंदिर की समावेशी भावना को दर्शाती है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jagannath Mandir Digha: विभिन्न संस्कृतियों और भक्तों का मिलन स्थल बना जगन्नाथ मंदिर
उन्होंने कहा कि एक करोड़ भक्तों का आगमन केवल एक संख्यात्मक उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह भगवान जगन्नाथ की सार्वभौमिक स्वीकार्यता का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि यह मंदिर विभिन्न देशों और संस्कृतियों के भक्तों का मिलन स्थल बन गया है.
दीघा में साल भर देखी जा रही पर्यटकों की भीड़
30 अप्रैल 2025 को मंदिर के उद्घाटन के बाद से दीघा में, जिसे पारंपरिक रूप से केवल एक मौसमी समुद्री पर्यटन स्थल माना जाता था, अब साल भर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें
दीघा के जगन्नाथ मंदिर में अब तीनों वक्त भोजन सेवा
दीघा जगन्नाथ मंदिर का प्रसाद अब घर-घर पहुंचेगा, तैयारियां हुईं पूरी

