21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीघा के जगन्नाथ मंदिर में अब तीनों वक्त भोजन सेवा

दीघा के जगन्नाथ मंदिर में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भोजन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का फैसला किया है

कोलकाता/हल्दिया.दीघा के जगन्नाथ मंदिर में बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भोजन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का फैसला किया है. अब श्रद्धालु और पर्यटक होटल में बैठे-बैठे मंदिर से तीनों वक्त का खाना मंगवा सकेंगे. इस सेवा में सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना सभी शामिल रहेंगे. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि निर्माण के बाद से ही दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. श्रद्धालुओं की संख्या के साथ मंदिर की आमदनी भी बढ़ी है, जिसके मद्देनजर भोजन की यह नयी व्यवस्था शुरू की जा रही है. सुबह के मेनू में पूड़ी-सब्जी और खिचड़ी उपलब्ध होगी. पूड़ी-सब्जी: 50 रुपये प्रति पैकेट और खिचड़ी 100 रुपये प्रति पैकेट. नाश्ते का ऑर्डर एक दिन पहले रात नौ बजे तक देना होगा. दोपहर और रात के भोजन के लिए दो प्रकार के पैकेज तैयार किये गये हैं. सामान्य पैकेज (100 रुपये) का है, जिसमें अन्न भोग के साथ पांच तरह के व्यंजन होंगे. स्पेशल पैकेज (150 रुपये) का है. इसमें अन्न भोग के साथ आठ व्यंजन, जिसमें घी पराठा और पनीर भी शामिल रहेगा. इसी व्यवस्था के अनुसार रात का खाना भी उपलब्ध कराया जायेगा. होटल में भोजन मंगवाने पर प्रत्येक पैकेज पर 10 रुपये डिलीवरी शुल्क लगेगा. मंदिर परिसर में बैठकर खाने की सुविधा भी उपलब्ध है. मंदिर की ओर से जगन्नाथ का महाप्रसाद भी उपलब्ध कराया जायेगा. जिस दिन भगवान को जैसा भोग लगेगा, उसका हिस्सा महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा. यानी महाप्रसाद का स्वाद प्रतिदिन बदलता रहेगा. मिठाई के पैकेज किसी भी समय ऑर्डर किये जा सकते हैं. इनमें गजा, पेड़ा, खाजा और लड्डू शामिल हैं. कीमत 50 से 100 रुपये प्रति पैकेट रखी गयी है. उधर, दीघा घूमने आये कई पर्यटकों ने इस नयी व्यवस्था का स्वागत किया. उनका कहना है कि होटल की तुलना में मंदिर के भोजन की कीमत काफी कम है. अक्सर दीघा यात्रा में सबसे ज्यादा खर्च खाने पर ही होता है, लेकिन मंदिर की यह पहल उन यात्रियों के लिए राहत लेकर आयी है, जो कम बजट में दिनभर का भोजन चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel