Cold Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटे तक देश के कई हिस्सों में कोहरे का कहर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई और राज्यों में घने कोहरे का आतंक रह सकता है.

आईएमडी के मुताबिक 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर दिख सकता है. नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में रात और सुबह तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.

कोहरे के साथ-साथ देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. शीत लहर के कारण लोगों को जीना मुहाल है. शीतलहर का सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है. आईएमडी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 31 दिसंबर तक शीतलहर का दौर जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड से कोई राहत नहीं मिली है, सोमवार को दोनों राज्यों में अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता काफी कम हो गई. हरियाणा का हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, मोहाली में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर कोहरा के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले का बलोवाल सौंखरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 दिसंबर तक शीत दिवस से भीषण शीत दिवस की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक शीतलहर जारी रह सकती है.

एक पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 31 दिसंबर से आस-पास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है.

Also Read: Kal ka Mausam : शीतलहर से कांपेंगे लोग, आया 5 जनवरी तक का अलर्ट, जानें नये साल में कैसा रहेगा मौसम

