Advertisement
पति-पत्नी के विवाद में बुलायी गयी सॉलिसी सभा में हुई मारपीट, दोनों पक्षों के 12 लोग घायल, आठ गंभीर
मालदा : पति-पत्नी में विवाद पर बुलायी गयी सालिसी सभा में हुई मारपीट के दौरान एक गर्भवती महिला समेत दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गये. शनिवार रात यह घटना मालदा के रतुआ थाना के चरकीभीटा गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला समेत आठ लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती […]
मालदा : पति-पत्नी में विवाद पर बुलायी गयी सालिसी सभा में हुई मारपीट के दौरान एक गर्भवती महिला समेत दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गये. शनिवार रात यह घटना मालदा के रतुआ थाना के चरकीभीटा गांव में घटी. गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला समेत आठ लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बाकी का इलाज स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. खबर लिखे जाने तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई थी, लेकिन पुलिस में मौखिक रूप से जानकारी दी गई है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पति पक्ष के अब्दुल रफीक (32), रविउल शेख (40), तीन माह की गर्भवती अफसरा बीबी (25), शेफाली बीबी (38) और इनसान अली (42) समेत आठ लोग घायल हैं और मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. वहीं पत्नी के मायके पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं और स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि चरकीभीटा गांव के निवासी इनसान अली की शादी साहिबा बीबी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद लगा रहता था.
दोनों परिवारों ने बैठकर कई बार विवाद सुलझाया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया. शनिवार को फिर पति-पत्नी में विवाद हुआ. इस बारे में खबर पाते ही साहिबा बीबी के मायके वाले पहुंच गये. इसके बाद शनिवार रात में दोनों पक्षों को लेकर एक सालिसी सभा रखी गई. इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement