Advertisement
सपा नेता हत्याकांड : यूपी पुलिस पहुंची, न्यूटाउन में हुई छापेमारी
कोलकाता : उत्तर प्रदेश (यूपी) के समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता इम्तियाज अहमद की हत्या मामले में बदमाशों की तलाश में रविवार को यूपी की पुलिस कोलकाता पहुंची. कोलकाता से सटे सॉल्टलेक के न्यूटाउन थाना क्षेत्र इलाके में स्थित इडेन कोर्ट आवासन में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. […]
कोलकाता : उत्तर प्रदेश (यूपी) के समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता इम्तियाज अहमद की हत्या मामले में बदमाशों की तलाश में रविवार को यूपी की पुलिस कोलकाता पहुंची. कोलकाता से सटे सॉल्टलेक के न्यूटाउन थाना क्षेत्र इलाके में स्थित इडेन कोर्ट आवासन में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. वहां से पूछताछ के लिए पुलिस ने सिर्फ दो लोगों को हिरासत में लिया है. काफी लंबे समय तक पूछताछ के बाद फिलहाल दोनों को छोड़ा गया है.
पुलिस के मुताबिक, यूपी पुलिस को न्यूटाउन के इडेन कोर्ट आवासन इलाके में सपा नेता की हत्या मामले में लिप्त दो लोगों के छिपे होने की खबर मिली थी. उसी आधार पर यूपी की पुलिस उनकी तलाश में न्यूटाउन पहुंची. रविवार रात को यूपी पुलिस ने न्यूटाउन थाने की पुलिस की मदद से उक्त इलाके में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस का मानना है कि दो बदमाशों पुलिस के तलाशी के पहले ही फरार हो चुके थे. पूछताछ के लिए पुलिस ने वहां से दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
न्यूटाउन के इडेन कोर्ट आवासन में छुपे होने की थी खबर
सूचना पर तलाशी अभियान के लिए पहुंची थी पुलिस
पुलिस के अभियान से पहले ही फरार हुए दोनों बदमाश
पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया
सोनभद्र जिले की चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले की चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गत 25 अक्तूबर को सुबह साढ़े पांच बजे टहलने के साथ वॉलीबॉल खेलने जा रहे थे. उसी समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने पहले उन्हें रोका और बदमाशों की मंशा भांपकर जब वह भागने लगे तो उनको कारबाइन से भून डाला था.
गैस चूल्हे में सिर डाल पत्नी की हत्या की कोशिश
कोलकाता. पत्नी का सिर जलते गैस चूल्हे में डाल कर उसकी हत्या की कोशिश करने का आरोप एक सीआइएसएफ के सब इंस्पेक्टर पर लगा है. घटना गरफा इलाके के बेनी बनर्जी एवेन्यू की है. पीड़िता किसी तरह वहां से अपनी बेटी के साथ भागने में सफल हुई. इसके बाद वह थाने में जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पति फरार बताया जा रहा है.
वही पत्नी पति के डर से छिपते फिरने को मजबूर है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम अनूपा दत्ता रॉय (44) है. शिकायत में उसने गरफा थाने की पुलिस को बताया कि उसका विवाह नौ फरवरी 2000 को देवाशीष दत्ता रॉय के साथ हुआ था. विवाह के कुछ दिन के बाद से ससुराल में उसके साथ अत्याचार होता था.
आये दिन मायके से रुपये मांगने को लेकर उस पर दबाव डाला जाता था. दोनों के विवाह के बाद एक बेटी भी है. उसके पति ने फिर से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी. गुस्से में वह किचन में उसे ले जाकर जलते गैस चूल्हे में उसका सिर डालने की कोशिश करने लगा. इसके बाद वह किसी तरफ उसे झटक कर बेटी को लेकर भाग निकली, जिसकी शिकायत सर्वे पार्क थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर इलाके के लोग भी काफी गुस्से में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement