10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइडी ने जब्त किया लूटा वाहन, फर्जी नंबर, दस्तावेज बनाकर बेचता है गिरोह, कई राज्यों में है नेटवर्क

सीतारामपुर : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की कोलकाता टीम ने चोरी के वाहनों को फर्जी नंबर तथा दस्तावेजों के आधार पर खपाने के मामले में जांच अभियान चलाया. नियामतपुर फांड़ी इलाके के राधानगर से मारुति इको वैन को जब्त किया गया. इधर लालबत्ती इलाके से भी लावारिस कार बरामद की गई है. किसी की गिरफ्तारी […]

सीतारामपुर : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की कोलकाता टीम ने चोरी के वाहनों को फर्जी नंबर तथा दस्तावेजों के आधार पर खपाने के मामले में जांच अभियान चलाया. नियामतपुर फांड़ी इलाके के राधानगर से मारुति इको वैन को जब्त किया गया. इधर लालबत्ती इलाके से भी लावारिस कार बरामद की गई है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
सीआइडी अधिकारी पूरे गिरोह को दबोचने के लिए जाल बिछा रहे हैं. राज्य के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी के मामलों की जांच के क्रम में सीआइडी अधिकारियों को सूचना मिली कि चुराये गये वाहनों को फर्जी नंबर तथा फर्जी दस्तावेज के आदार पर इस इलाके में खपाया जा रहा है. यहां तक कि फर्जी बीमा भी कराया जा रहा है. इसी के आधार पर जांच केंद्रित की गई.
राधानगर से वाहन बरामद किया गया. जांच में पता चला कि उसे बारासात थाना क्षेत्र से मई, 2017 में लूटा गया था. लूट के समय इस वाहन का नंबर डब्ल्यूबी-26टी-2000 था. उसका नंबर बदल कर जेएच 10वाई 8082 कर दिया गया था. सारे पेपर भी बदल दिये गये थे.चार सदस्यीय सीआईडी टीम का मानना है कि झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में ऐसे दर्जनों वाहन बरामद हो सकते हैं.
गिरोह का नेटवर्क विभिन्न राज्यों में पसरा हुआ है. इधर नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने लच्छीपुर दिशा लालबत्ती क्षेत्र से लावारिस टाटा इंडिको कार (जेएच 01एएप 5133) जब्त किया. कार का कोई मालिक सामने नहीं आया है. पुलिस जांच कर रही हैं. स्थानिय लोगो के अनुसार सफेद रंग की इंडिगो कार दो दिनों से सड़क की किनारे खड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें