14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम तोड़कर लाखों रुपये की लूट

हुगली : एक बार फिर से एटीएम तोड़कर लूट की घटना प्रकाश में आयी है. घटना डानकुनी हाउसिंग मोड़ के निकट एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में घटी. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार तड़के की घटी. पुलिस का अनुमान है कि एटीएम से […]

हुगली : एक बार फिर से एटीएम तोड़कर लूट की घटना प्रकाश में आयी है. घटना डानकुनी हाउसिंग मोड़ के निकट एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में घटी. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार तड़के की घटी. पुलिस का अनुमान है कि एटीएम से छह लाख रुपयों की लूट की गयी है.
मंगलवार से ही एटीएम का शटर बंद था. शटर बंद रहने के कारण कोई नहीं जान पाया कि एटीएम में लूट हुई है. शाम को एजेंसी की तरफ से एटीएम में रुपये डालने आये कर्मचारियों ने देखा कि मशीन टूटी हुई है. तत्काल घटना की जानकारी डानकुनी थाना को दी गयी. ज्ञात हो की मंगलवार को ही चंडीतल्ला के मशाट इलाके में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में लूट की घटना घटी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बैंक डकैती के दोषियों को दस साल की सजा
हुगली : पंजाब नैशनल बैंक की पांडुआ शाखा में लूट मामले में पांच आरोपियों को सजा सुनायी गयी. चुंचुड़ा जिला कोर्ट मेें बुधवार को सभी पांच लुटेरों में से दो को 10 साल और बाकी तीन को सात साल की कैद की सजा सुनायी गयी. इस बारे में सीआइडी के डीआइजी निशांत परवेज ने बुधवार की शाम मीडिया कर्मियों को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि हुगली जिले के पांडुआ थाना अंतर्गत 20 अगस्त, 2013 को पंजाब नैशनल बैंक में डकैती हुई थी. घटना की जांच सीआइडी ने की थी एवं इसमें शामिल पांच डकैतों को गिरफ्तार किया गया था. इनके नाम बकार मोल्ला, साधन सरदार, बाबाइ बारिक, अब्दुल रहमान मोल्ला और तापस विश्वास हैं. इन लोगों ने बैंक से 31 लाख 28 हजार 93 रुपये की लूट की थी.
इनकी गिरफ्तारी के बाद सीआइडी ने इनके पास से 24 लाख 96 हज़ार रुपये बरामद कर लिये थे. बाकी रुपये ये लोग खर्च कर चुके थे. इनके पास से दो बंदूकें और तीन मोटर बाइक भी बरामद हुई थी. जांच के बाद तय समय सीमा के अंदर इनके खिलाफ चार्जशीट भी पेश हुई थी, मामले की लगातार सुनवाई चल रही थी. बुधवार को न्यायाधीश ने इस पर फैसला सुनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें