Advertisement
चंदा के लिए चालक की पिटाई, तीन गिरफ्तार
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत अंगदपुर इलाके में चंदा नहीं देने पर अराजक तत्वों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुये ट्रक चालकों की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई. आरोपियों […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत अंगदपुर इलाके में चंदा नहीं देने पर अराजक तत्वों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुये ट्रक चालकों की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई. आरोपियों को 14 दिनों के लिए जेल हिरासत भेज दिया गया.
पकड़े गये लोगों में हेड क्वार्टर पलाशताला कॉलोनी निवासी जीवन हरिदास, स्वरूप चक्रवर्ती एवं सुकुमार बास्के शामिल हैं. इनके खिलाफ चालकों से मारपीट, चोरी एवं ट्रक में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात अंगदपुर से माल लादकर माया बाजार की ओर आने के क्रम में अराजक तत्व ट्रक चालक को रोककर मनमाना चंदा वसूल रहे थे.
चालकों द्वारा विरोध करने पर अराजक तत्वों ने उनकी पिटाई करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ की थी. दूसरी ओर, अराजकतत्तवों से तंग आकर ट्रक चालकों ने पथावरोध कर दिया एवं मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे थे. सूचना पाकर कोकओवेन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालकों को आश्वासन देकर मामला शांत कराने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement