Advertisement
लगेगा चाय का अड्डा, देश-विदेश की चाय कंपनियां होंगी शामिल, चाय के साथ ही पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
सिलीगुड़ी : चाय को और लोकप्रिय बनाने खासतौर पर युवाओं में जागरुकता लाने के लिए सिलीगुड़ी में चाय का अड्डा लगने जा रहा है. इसी के तहत सीआइआइ की उत्तर बंगाल जोनल काउंसिल और टी बोर्ड इंडिया के संयुक्त पहल पर सात व आठ सितंबर को पांचवां इंडिया टी फोरम ‘नेक्सटजेन टी’ मेला का आयोजन […]
सिलीगुड़ी : चाय को और लोकप्रिय बनाने खासतौर पर युवाओं में जागरुकता लाने के लिए सिलीगुड़ी में चाय का अड्डा लगने जा रहा है. इसी के तहत सीआइआइ की उत्तर बंगाल जोनल काउंसिल और टी बोर्ड इंडिया के संयुक्त पहल पर सात व आठ सितंबर को पांचवां इंडिया टी फोरम ‘नेक्सटजेन टी’ मेला का आयोजन होने जा रहा है.
यह जानकारी सीआइआइ के चेयरमैन कमल किशोर तेवारी ने शुक्रवार को सिटी सेंटर स्थित सीआइआइ मुख्यालय में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को दी. श्री तेवारी ने बताया कि आज के युवा कॉफी जैसे महंगे पेय पदार्थों का सेवन करते हैं. जिनसे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. लेकिन चाय पीने में हिचकाने लगे हैं. लोगों में गलतफहमी फैली हुई है कि चाय हानिकारक है. जबकि चाय स्वास्थ्यवर्धक और हेल्दी है.
श्री तेवारी ने बताया कि लोगों में चाय की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए ही यह दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, तराई, डुआर्स में चाय उद्योग को और विकसित करना भी इस मेले का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा की इस दो दिवसीय मेले में मुंबई, बैंगलुरु, गुजरात, असम, दिल्ली, कोयंबटूर, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, नेपाल, बांग्लादेश की कई नामी चाय कंपनियां शिरकत करेंगी.
इनके अलावा चाय उद्योग से जुड़े चाय कारोबारी, छोटे-बड़े सभी स्तर के चाय बागान, फैक्टरी, बायर्स, सेलर्स सभी स्तर के कारोबारी इस मेले में शिरकत करेंगे. दो दिवसीय इस मेले में कॉन्फ्रेंस, इनोवेशन, वेल्यू एडीशन, टीप्रेनर, टी टेस्टिंग भी की जायेगी. टूरिज्म उद्योग से जुड़े राज बसु ने भी कहा कि टी टूरिज्म को भी बढ़ावा देना इस मेले का एक और उद्देश्य है. रवि अग्रवाल ने कहा कि आज भी चाय पांच रुपये प्रति कप के हिसाब से बिकती है. इसके कई वजह हैं.
श्री तेवारी ने कहा कि हमें चाय की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर नहीं बल्कि कम उत्पादन और बेहतरीन क्वालिटी पर ध्यान देनी चाहिए. इससे चाय की उचित कीमत भी मिलेगी और कंपनी के साथ-साथ चाय श्रमिकों को भी उचित मजदूरी मिलने लगेगी. प्रेस-वार्ता के दौरान मौजूद वाइस चेयरमैन आनंद अग्रवाल, बजरंग सेठिया, प्रबीर शील, आर लिंबू ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेले को सफल बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement