14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला यात्रियों से जीआरपी ने किया दुर्व्यवहार

कूचबिहार : दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्रियों से जीआरपी पुलिस पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगने के बाद शनिवार को न्यू-कूचबिहार स्टेशन परिसर का माहौल गर्म हो गया. सुबह से स्टेशन परिसर में यात्रीवाही विभिन्न ऑटो, टोटो, टैक्सी मालिक व चालक गाड़ियां बंद कर हड़ताल में शामिल हुए. दुर्व्यवहार […]

कूचबिहार : दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही महिला यात्रियों से जीआरपी पुलिस पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगने के बाद शनिवार को न्यू-कूचबिहार स्टेशन परिसर का माहौल गर्म हो गया. सुबह से स्टेशन परिसर में यात्रीवाही विभिन्न ऑटो, टोटो, टैक्सी मालिक व चालक गाड़ियां बंद कर हड़ताल में शामिल हुए. दुर्व्यवहार से पीड़ित यात्रियों के साथ उनलोगों ने भी स्टेशन के जीआरपी थाना के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. आरोप है कि इस दौरान समाचार इकट्ठा करने गये पत्रकार किंशुक दत्ता एवं चंदन दास के साथ ही जीआरपी ने दुर्व्यवहार किया.
दिनहाटा महकमा के गीतालदह इलाके के कई महिलाएं दिल्ली जाने के लिए न्यू कूचबिहार स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. रात के दस बजे स्टेशन के कुछ जीआरपी कर्मचारी उनके पास आकर पूछताछ करने लगे. परिचय पत्र व ट्रेन के टिकट मांगे. महिलाओं ने आधार कार्ड व तत्काल में काटे गये टिकट दिखाये. आरोप है कि इसके बाद जीआरपी कर्मचारियों ने महिला यात्रियों से 500 रुपए घूस मांगे. महिलाओं ने उन्हें 400 रुपए दिये. इसके बाद जीआरपी कर्मियों ने यात्रियों में से दो किशोरियों को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे. लेकिन किशोरियों की मां ने पुलिसकर्मियों को रोका.
इस दौरान एक पुरुष यात्री ने इसका विरोध किया, तो जीआरपी कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की व उसे हिरासत में ले लिया. आरोप है कि महिला यात्रियों ने पूरी रात तक जीआरपी थाने के अधिकारियों के पास आवेदन करती रही. लेकिन हिरासत में लिये गये यात्री को छोड़ा नहीं गया. शनिवार की सुबह परेशान महिलाओं ने स्थानीय ऑटो व टैक्सी चालकों से शिकायत की. इसके बाद परिवहन कर्मियों व यात्रियों ने एक साथ स्टेशन परिसर में आंदोलन शुरू किया. लेकिन जीआरपी ने आंदोलनकारियों की मांगों को मानने से इंकार कर दिया.
इसपर भड़के आंदोलनकारियों ने जीआरपी थाना परिसर में तोड़फोड़ मचाया. इस परिसर के एक शौचालय से गांजा के कई पैकेट बरामद हुए. आन्दोलनकारियों ने जीआरपी पर अवैध तरीके से गांजा का व्यापार करने का भी आरोप लगाया है. हालांकि जीआरपी सूत्रों से पता चला है कि विभिन्न समय में जब्त किये गये गांजा को वहां रखा गया था. पीड़ित महिलाओं ने पूरे मामले को लेकर स्टेशन मास्टर निरंजन बर्मन के पास लिखित शिकायत दर्ज करवायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें