Advertisement
ससुरालवालों पर लगा गृहवधू की हत्या का आरोप
कोलकाता : एक गृहवधू की संदिग्ध अवस्था में माैत हो गयी. उसका नाम सोनामनि बीबी (18) है. यह घटना देगंगा थाना के विश्वनाथपुर इलाके की है. शिकायत के आधार पर देगंगा थाना की पुलिस महिला के पति राजू व सास मीना बीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मिली खबरों के अनुसार दो […]
कोलकाता : एक गृहवधू की संदिग्ध अवस्था में माैत हो गयी. उसका नाम सोनामनि बीबी (18) है. यह घटना देगंगा थाना के विश्वनाथपुर इलाके की है. शिकायत के आधार पर देगंगा थाना की पुलिस महिला के पति राजू व सास मीना बीबी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली खबरों के अनुसार दो महीने पहले दत्तपुकुर निवासी सोनमनी की शादी देगंगा के विश्वनाथपुर ग्राम निवासी राजू विश्वास के साथ पूरे धूमधाम से हुई थी.
बताया गया कि बुधवार शाम महिला के पिता को ससुरालवालों ने फोन कर बताया कि सोनामनी की मौत हो गयी है.
सूचना मिलते ही उसके परिजन सोनामनी का ससुराल पहुंचे. वहां जाकर पता चला कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है, लेकिन उसके घरवालों का आरोप है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती. उसके ससुरालवालों ने ही उसकी हत्या की है. उसके बाद महिला के ससुरालवालों पर शिकायत दर्ज करायी गयी. आरोप है कि विवाह के बाद बेटी पर ससुराल वाले अत्याचार करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement