कोलकाता : संप्रग दो सरकार से किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलने के बाद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की भारी कर्ज अदायगी समस्या पर केंद्र में नई सरकार से सकारात्मक रुख की उम्मीद कर रही हंै. बनर्जी ने एक सरकारी कार्यक्रम में यहां कहा, वे (केंद्र) सारी रकम ( कर्ज देने के लिए राज्य के खजाने से) ले रहे हैं. नयी सरकार आ रही है. देखते हैं क्या होता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पश्चिम बंगाल की वित्तीय मांगों पर 14 वें वित्त आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
राज्य के समक्ष कोष के गंभीर संकट के कारण पश्चिम बंगाल में विभिन्न राज्य परिवहन निगमों को सब्सिडी जारी रखने में कठिनाई आने का उल्लेख करते हुए उन्होंने यह टिप्पणी की. कर्ज के भार से लदी पश्चिम बंगाल सरकार ने पिछले साल 14 वें वित्त आयोग के सामने राज्य के विभिन्न विकास कार्यों के लिए पांच साल तक (2015-20) कुल 2,55,000 करोड रुपये की मांग की थी.