Advertisement
भाजयुमो नेता की हत्या के खिलाफ बंद रहा बलरामपुर
आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना के शिवपुरडी निवासी व भाजयुमो नेता त्रिलोचन महतो की हत्या के खिलाफ भाजपा ने गुरुवार को 12 घंटों का बंद बुलाया. बंद पूरी तरह से असरदार रहा. मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड में तृणमूल की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सीबीआइ से कराने की मांग […]
आद्रा : पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना के शिवपुरडी निवासी व भाजयुमो नेता त्रिलोचन महतो की हत्या के खिलाफ भाजपा ने गुरुवार को 12 घंटों का बंद बुलाया. बंद पूरी तरह से असरदार रहा. मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड में तृणमूल की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है.
सुबह से ही पूरा बलरामपुर शहर सहित पूरे प्रखंड इलाके में सभी दुकाने बंद रहीं. इलाके में सन्नाटा पसरा रहा. कई स्थानों पर पुलिस गश्ती तेज रही. बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. त्रिलोचन के गांव में पूरा सन्नाटा छाया हुआ था. गांव में मातम छाया हुआ था. बलरामपुर प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ पुरुलिया- जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को इस बंद से बाहर रखा ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो. बंद के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर प्रखंड में बाइक रैली निकाली. बलरामपुर शहर में पदयात्रा भी निकाली.
मृतक के परिजनों ने दावा किया कि पंचायत चुनाव के दौरान त्रिलोचन अपने गांव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार किया एवं दीवारों पर कमल के चित्र भी बनाये. इसके बाद से ही गांव के युवा त्रिलोचन के साथ हो गये एवं पंचायत चुनाव में गांव में भाजपा को भारी जीत मिली. भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला के नेता प्रदीप महतो ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करेंगी तो 48 घंटा बाद बृहद आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement