Advertisement
नदी किनारे मिला खून से सना शव
अलीपुरद्वार . एक बेघर इनसान की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. व्यक्ति की मौत पर पुलिस व वन विभाग में मतभेद है. दोनों के अपने-अपने दावे हैं. पुलिस व गांववालों के अनुसार, तेंदुए के हमले से व्यक्ति की मौत हुई है. दूसरी ओर, वन विभाग का दावा है कि व्यक्ति की हत्या की […]
अलीपुरद्वार . एक बेघर इनसान की अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. व्यक्ति की मौत पर पुलिस व वन विभाग में मतभेद है. दोनों के अपने-अपने दावे हैं. पुलिस व गांववालों के अनुसार, तेंदुए के हमले से व्यक्ति की मौत हुई है. दूसरी ओर, वन विभाग का दावा है कि व्यक्ति की हत्या की गयी है. मृत व्यक्ति का नाम बहेरा उरांव (45) है. वह निमती रेंज के दोमोहनी इलाके का रहनेवाला था. वन कर्मचारियों के इस खुलासे से दोमोहनी गांव के लोग चिंता में पड़ गये हैं.
मृत बहेरा उरांव को दो साल पहले स्थानीय वनबस्ती निवासी खसरू उरांव ने अपने घर में आश्रय दिया था. खसरू ने बताया कि बहेरा उरांव ऊंचा सुनते थे. रोज की तरह बहेरा नदी किनारे प्रात:कार्य करने गये थे. उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला. कुछ देर बात स्थानीय लोगों ने खसरू को बताया कि खून से सना हुआ बहेरा का शव बामनी नदी के किनारे पड़ा हुआ है. गांववालों ने सोचा कि बहेरा पर किसी चिता ने हमला कर उसकी नृशंस हत्या की होगी.
प्राथमिक जांच-पड़ताल के बाद अलीपुरद्वार जिला अस्पताल के सुपर चिन्मय बर्मन ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा. कालचीनी थाना के ओसी लाकपा लामा ने भी दावे के साथ कहा कि किसी जंगली जानवर के हमले से बहेरा की मौत हुई है. यह हत्या का मामला नहीं है. लेकिन पुलिस के दावे का खंडन करते हुए निमति रेंज के अफसर भवेन ऋ षि ने बताया कि बहेरा के कंधे व सिर पर चोट के निशान से साफ है कि किसी धारदार हथियार से उसपर वार किया गया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि व्यक्ति के दायें हाथ की तीनों अंगुली एक समान से कटी हुई हैं. यह काम किसी तेंदुए का नहीं हो सकता.
उन्होंने यह भी कहा कि तेंदुआ इनसानों को अपना निवाला नहीं बनाता है. आम तौर पर चिता मनुष्य से डरता है, लेकिन आत्मरक्षा के लिए हमला कर देता है. अलीपुरद्वार के पुलिस सुपर आभारू रवींद्रनाथ ने बताया कि अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement