हरिपुर. अंडाल थाना अंतर्गत माधवपुर कोलियरी के 11 नंबर इलाके के निवासी तपन रूईदास ने अपनी पत्नी के चरित्र को संदिग्ध मानते हुए बुधवार की रात अपने घर में सोयी अवस्था में पत्नी पद्मा रूईदास (35) और बेटी पापिया रूईदास (16) की हत्या चाकू से गोद तथा हथौड़ी से कूच कर कर दी. दूसरी बेटी नौनिहाल में होने के कारण बच गयी. हत्या करने के बाद अहले सुबह ही उसने अंडाल थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. उसके साथ जब पुलिस अधिकारी उसके घर पहुंचे तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू तथा हथौड़ी बरामद कर ली गयी. पुलिस ने तपन को गिरफ्तार कर लिया.
अंडाल थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने बताया कि तपन किसी कारण से अपनी पत्नी से काफी नाराज था. बुधवार की रात्रि उसकी पत्नी पद्मा तथा बेटी पापिया घर के अंदर सोयी हुई थी. सुबह तीन बजे उसने हथौड़ी से दोनों के सिर पर लगातार वार किया. निद्रा में होने के कारण वे चीख भी नहीं पायी और खून बहने से बेहोश हो गयी. इसके बाद उसने चाकू से उनके गले, सिर तथा शरीर के कई हिस्सों में लगातार वार किया. दोनों के हाथों की नसों को भी काट दिया, ताकि उनके बचने की कोई संभावना न रह जाये. दोनों की मौत होने की पुष्टि करने के बाद दोनो शवों को छोड़कर सुबह पांच बजे वह सीधे अंडाल थाना आ गया.
वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी. पहले तो अधिकारी सकते में आ गये. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर उसके घर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उसके घर जाने पर उन्होंने देखा कि दोनों रक्तरंजित शव जमीन पर पड़े हुए हैं. तपन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और हथौड़ी जब्त की गयी. पड़ोसियों को गवाह बना कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसकी सूचना उसके ससुरालवालों तथा दुर्गापुर में रह रहे परिजनों को दी गयी. उन्होंने कहा कि उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. तपन ने पुलिस को बताया कि वह ट्यूशन पढ़ाता था तथा उसकी पत्नी अधिक पैसे के लिए उसे परेशान करती थी. वह अक्सर तलाक मांगती थी. गुस्से में आकर उसने दोनों की हत्या कर दी.