10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पोस्ट पर इकबालपुर में तनाव छेड़खानी का विरोध करने पर पति को पीटा

कोलकाता़: पत्नी से अशालीन कटाक्ष करने की घटना का विरोध करने पर एक युवक को बदमाशों ने बुरी तरह पीट दिया. पत्नी से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है़ उसे गंभीर अवस्था में घायल युवक को दमदम के नगरपालिका अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है़. यह घटना दमदम ज्योतिनगर रविवार शाम […]

कोलकाता़: पत्नी से अशालीन कटाक्ष करने की घटना का विरोध करने पर एक युवक को बदमाशों ने बुरी तरह पीट दिया. पत्नी से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है़ उसे गंभीर अवस्था में घायल युवक को दमदम के नगरपालिका अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है़.
यह घटना दमदम ज्योतिनगर रविवार शाम को घटी़ आरोप है कि मोती झील काॅलेज के पूर्व जीएस व युवा नेता विक्की पाल और उसे समर्थकों पर लगाया गया है़ सत्ताधारी दल के होने के कारण घटना के 24 घंटा गुजर जाने के बावजूद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से कतरा रही है़.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार शाम पीड़ित दंपती अपने किसी रिश्तेदार के घर से लौट रहा था़.दमदम के सूरेर माठ के निकट पहुंचने पर देखा कि वहां विक्की अपने समर्थकों के साथ बाइल लेकर खड़ा था़ आरोप है कि वहां उसे गुजरते समय शराब के नशे में विक्की और उसके साथियों ने महिला को अश्लील कटाक्ष किया़ महिला का पति उसका विरोध किया़ उसके बाद बदमाशों ने बाइक से उतर कर महिला के पति को बेधड़क पीटना शुरू कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया़ घटना की शिकायत दमदम थाना में दर्ज करायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें