पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस महिला का नाम छाया दास (50) है. उसके पति प्रबोध दास की बेदराबाद स्टैंड के पास कपड़े की दुकान है. दोनों का एक बेटा उपेन दास है. घटना के समय घर में मृत महिला के पति और पुत्र नहीं थे. घटना के दिन रात में महिला की एक 10 वर्ष की नातिन कृष्णा दास बगल के गांव से नानी के घर चाउमीन खाने आयी थी. बच्ची ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर में सब सामान उलट-पुलट है. घर में नानी खून से लथपथ पड़ी है. इसके बाद बच्ची ने चीत्कार करते हुए आसपड़ोस के लोगों को खबर दी. खबर पाकर प्रबोध दास और उनका बेटा दुकान से पहुंचे.
प्रबोध दास ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह हमलोग दुकान में थे. तभी लोगों से पता चला कि हमारे घर में लूट-पाट हुई है और पत्नी की हत्या कर दी गई है. घर पहुंच कर नातिन से पूरा हाल पता चला. घर की आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे एक लाख रुपये से अधिक नगद और आठ भरी सोने के गहने गायब थे. घर का अन्य सामान भी उलट-पुलट था. किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया, यह समझ में नहीं आ रहा है. इधर, मृत महिला के दामाद कमल साहा ने बताया कि बगल के गांव में हमलोग रहते हैं.
हमारे घर से ससुराल कुछ ही दूरी पर है. बीच-बीच में हमारी बेटी कृष्णा नानी के घर चाउमिन खाने जाती थी. घटना वाले दिन भी वह चाउमिन खाने की बात कहकर नानी के घर गयी थी. इसी के बाद पूरी घटना सामने आयी.