17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: घर में अकेली थी महिला, अज्ञात बदमाशों ने की लूटपाट, मचा कोहराम, कपड़ा व्यवसायी की पत्नी की हत्या

मालदा: वैष्णनगर थाने की बेदराबाद ग्राम पंचायत के धुलाउड़ी गांव में लोढ़ा से कूच कर कपड़ा व्यवसायी की पत्नी की हत्या कर दी गई. शनिवार रात करीब नौ बजे यह घटना घटी. खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल व्यवसायी के घर पहुंचा. पुलिस ने खून से लथपथ महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के […]

मालदा: वैष्णनगर थाने की बेदराबाद ग्राम पंचायत के धुलाउड़ी गांव में लोढ़ा से कूच कर कपड़ा व्यवसायी की पत्नी की हत्या कर दी गई. शनिवार रात करीब नौ बजे यह घटना घटी. खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल व्यवसायी के घर पहुंचा. पुलिस ने खून से लथपथ महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. घटनास्थल से खून से सना लोढ़ा बरामद कर लिया गया है. कपड़ा व्यवसायी प्रबोध दास ने बताया कि उनके घर की आलमारी से आठ भरी सोने के गहने और एक लाख रुपये नगद की लूट हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस महिला का नाम छाया दास (50) है. उसके पति प्रबोध दास की बेदराबाद स्टैंड के पास कपड़े की दुकान है. दोनों का एक बेटा उपेन दास है. घटना के समय घर में मृत महिला के पति और पुत्र नहीं थे. घटना के दिन रात में महिला की एक 10 वर्ष की नातिन कृष्णा दास बगल के गांव से नानी के घर चाउमीन खाने आयी थी. बच्ची ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और घर में सब सामान उलट-पुलट है. घर में नानी खून से लथपथ पड़ी है. इसके बाद बच्ची ने चीत्कार करते हुए आसपड़ोस के लोगों को खबर दी. खबर पाकर प्रबोध दास और उनका बेटा दुकान से पहुंचे.

प्रबोध दास ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह हमलोग दुकान में थे. तभी लोगों से पता चला कि हमारे घर में लूट-पाट हुई है और पत्नी की हत्या कर दी गई है. घर पहुंच कर नातिन से पूरा हाल पता चला. घर की आलमारी टूटी हुई थी और उसमें रखे एक लाख रुपये से अधिक नगद और आठ भरी सोने के गहने गायब थे. घर का अन्य सामान भी उलट-पुलट था. किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया, यह समझ में नहीं आ रहा है. इधर, मृत महिला के दामाद कमल साहा ने बताया कि बगल के गांव में हमलोग रहते हैं.

हमारे घर से ससुराल कुछ ही दूरी पर है. बीच-बीच में हमारी बेटी कृष्णा नानी के घर चाउमिन खाने जाती थी. घटना वाले दिन भी वह चाउमिन खाने की बात कहकर नानी के घर गयी थी. इसी के बाद पूरी घटना सामने आयी.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि लोढ़ा से छाया दास के सिर पर कई बार वार किया गया.सिर कुचलकर उनकी हत्या की गई. ऐसा लगता है कि बदमाश पूरी योजना बनाकर घर में घुसे थे. बदमाश यह जानते थे कि देर शाम को महिला घर में अकेली रहती है. मृत महिला के मुंह पर कोई कपड़ा नहीं बंधा था. ऐसे में पुलिस यह जांच कर रही है कि उसकी चीत्कार आसपास के लोग क्यों नहीं सुन पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें