वाराणसी : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के बाद छात्रोंओं ने बीएचयू में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. दूसरी तरफ दीक्षांत समारोह में एक छात्र आशुतोष सिंह को थप्पड़ मार दिया गया. उसे थप्पड़ एक भाजपा समर्थक ने मारा है. जब प्रधानमंत्री दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उसने पीएम से मांग की कि विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाल की जाये.
WATCH:Student in PM's program in BHU raises slogans,demands revival of Student union, slapped by someone in audiencehttps://t.co/SyaeOpKWP0
— ANI (@ANI) February 22, 2016
बस, उसके इतना भर कहने के बाद बगल में खड़े व्यक्ति ने उसे थप्पड़ जर दिया. बताया जाता है कि वह भाजपा समर्थक है और पीएम से इस ढंग से मांग किये जाने से नाराज हो गया. हालांकि थप्पड़ मारे जाने के बाद भी उसने अपना पक्ष मीडिया के समक्ष रखा.
Varanasi: Protests outside BHU where PM Modi was attending convocation ceremony, police lathicharge protesters pic.twitter.com/kunhVSKZV9
— ANI (@ANI) February 22, 2016