UP Politics: मऊ के फायर ब्रांड नेता और घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्री नाथ ने ओम प्रकाश राजभर पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजभर जितना रंग बदलते हैं, उतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता. गिरगिट भी इनसे कम ही रंग बदलते हैं.
गठबंधन बदलने की आदत पर तीखा प्रहार
बद्री नाथ ने याद दिलाया कि पहले ओम प्रकाश राजभर ने सपा गठबंधन में चुनाव लड़ा, सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया. जब सरकार नहीं बनी तो कहने लगे “अब्बास मेरे विधायक नहीं, अखिलेश यादव जी के विधायक हैं”. लेकिन जब अब्बास की विधायकी गई तो दो दिन पहले बोले “अब्बास मेरे विधायक हैं, हम हाई कोर्ट जाएंगे.”
बयान बदलने की बेशर्मी
बद्री नाथ ने कहा कि अब्बास की विधायकी बचाने की बात कहने के दो दिन भी नहीं बीते थे कि अगली ही शाम कहने लगे “अंसारी परिवार से किसी को भी टिकट नहीं देंगे.”
योगी जी को मठ भेजने से लेकर गोद में बैठने तक
एक समय योगी आदित्यनाथ को मठ भेजने की बात करने वाले ओम प्रकाश राजभर अब उन्हीं की गोद में मंत्री बनकर बैठे हैं. कल इनके बेटे ने कहा कि “अशोक सिंह, मुख्तार के आदमी हैं” यह बीजेपी तय करे कि इतनी बेइज्जती के बाद भी ऐसे नेता को सरकार में रखेगी?
कार्यकर्ताओं का अपमान, वोटों की ठगी
राजभर ने कभी कहा था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को “जूते से मारो”, अब उन्हीं कार्यकर्ताओं से वोट मांग रहे हैं. बद्री नाथ बोले, “जो अपने समाज का नहीं हुआ, वह किसी का नहीं हो सकता.” यह नेता सिर्फ सत्ता की मलाई खाता है, समाज की सेवा नहीं करता.
मऊ की जनता अब ठगेगी नहीं
बद्री नाथ ने कहा कि मऊ की जागरूक जनता अब ठगेगी नहीं. यह वही धरती है जिसने दारा सिंह जैसे बदलू नेता को हराया था. अगर ओम प्रकाश मऊ से उपचुनाव लड़ते हैं तो 100% जमानत जब्त होगी.
मुस्लिम वोटों से मंत्री, अब हिंदू वोटों की लालसा
राजभर मुस्लिम भाइयों के वोट से मंत्री बने और अब हिंदू वोट लेने की फिराक में हैं. बद्री नाथ बोले “अब यह दकियानूसी नहीं चलेगी। मऊ की जनता उसे सबक सिखाएगी.”
मऊ की महान धरती नहीं सहेगी अवसरवादी नेता
बद्री नाथ ने मऊ की ऐतिहासिक विरासत का हवाला देते हुए कहा “यह राजा माधव मल्ल, राम सुंदर पाण्डेय, कल्पनाथ राय, अलगू राय शास्त्री, झारखंडे राय और विष्णुदेव गुप्ता की धरती है. अब ओम प्रकाश जैसे रंगबदलू नेता की राजनीति का सफाया तय है.”
वोट की चोट से होगा फैसला
बद्री नाथ ने कहा – “घोसी नव निर्माण मंच का हर कार्यकर्ता और मऊ की सम्मानित जनता वोट की चोट से इस फरेबी नेता को उपचुनाव में मऊ के पार भेजेगी. अब जनता पूरी तरह जागरूक है.”