7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में सूर्या सखी पहल, गांवों में सौर ऊर्जा अपनाने में महिलाएं निभाएंगी अहम भूमिका

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए "सूर्या सखी" पहल शुरू की है. इस योजना में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं गांवों में सोलर पैनल, लाइटिंग सिस्टम और ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना व देखरेख करेंगी.

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए “सूर्या सखी” पहल की शुरुआत की है. इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी महिलाएं गांवों में सोलर पैनल, लाइटिंग सिस्टम और ईवी चार्जिंग सुविधाओं की स्थापना और देखरेख की जिम्मेदारी निभाएंगी.

महिलाओं को मिलेगा रोजगार और आत्मनिर्भरता

योजना का उद्देश्य न केवल स्वच्छ और किफायती ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है, बल्कि महिलाओं को आय का स्रोत और उद्यमिता के अवसर भी देना है. इस परियोजना से जुड़ने वाली
महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और अपने समुदाय में सोलर उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत का कार्य भी करेंगी. इससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

20 जिलों में फैलेगा दायरा

“सूर्या सखी” कार्यक्रम को प्रदेश के 20 जिलों में लागू किया जाएगा. इसमें कई संस्थान सहयोग कर रहे हैं ताकि ग्रामीण इलाकों में एक समावेशी और टिकाऊ ऊर्जा ढांचा खड़ा किया जा सके.
विशेषज्ञों का मानना है कि जहां पारंपरिक बिजली नेटवर्क पहुंचाना मुश्किल है, वहां यह पहल विकेंद्रीकृत ऊर्जा समाधान के रूप में कारगर साबित होगी.

ग्रामीणों को सस्ती और विश्वसनीय बिजली

इस पहल से ग्रामीण परिवारों को सस्ती और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध होगी. साथ ही महिलाएं स्थानीय स्तर पर ऊर्जा प्रदाता और उद्यमी के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगी. सरकार को उम्मीद है कि इससे न केवल स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार होगा बल्कि ग्रामीण समाज में महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति भी और मजबूत होगी.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel