प्रयागराज शहर के शादियाबाद प्राइमरी विद्यालय के कक्षा एक में पढ़ने वाली आठ वर्षीय छात्रा का शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ का घिनौना मामला सामने आया है. छात्रा ने जब इसकी जानकारी घर जाकर अपने परिजनों को दी तो घर वाले सुनते ही स्तब्ध रह गए और फिर मामला कर्नलगंज थाने पहुंचा. छात्रा की मां के द्वारा तहरीर देने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
छात्रा की मां के अनुसार उनकी आठ वर्षीय बेटी शादियाबाद प्राइमरी विद्यालय में पढ़ने जाती है. रोजाना की तरह सोमवार को छात्रा पढ़ने गई थी,दूसरे दिन छात्रा ने रोते हुए विद्यालय जाने से मना कर दिया.जब उसकी मां ने उससे वज़ह पूछी तो छात्रा रोते हुए पूरी बात अपनी मां से बताई और कही मुझे विद्यालय नहीं जाना हैं मां.छात्रा की मां की तहरीर के अनुसार आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक ने हमारी बेटी को गलत तरीके से स्पर्श किया और स्कूल की छुट्टी होजाने के बाद भी बच्ची को स्कूल में रोके रखा एवं बच्ची से आपत्तिजनक बाते करा.
थाना प्रभारी कर्नलगंज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.