35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PM Modi Visit Lucknow : घर से बाहर निकलने से पहले जान लें शहर का रूट डायवर्जन

PM Modi Visit Lucknow : उत्तर प्रदेश के लिए सोमवार का यानी आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 (जीबीसी 4.0) के जरिए प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश […]

PM Modi Visit Lucknow : उत्तर प्रदेश के लिए सोमवार का यानी आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 (जीबीसी 4.0) के जरिए प्रदेश भर में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में करीब 34 लाख रोजगार के अवसरों की संभावनाओं के द्वारा भी खुल जाएंगे. इसके चलते शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम के साथ-साथ ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. ऐसे में अगर आप विजयीपुर, आईजीपी चौराहा, पिकप, लोहिया पार्क चौराहा, ओवर ब्रिज, लोहिया विंग, हाईकोर्ट मोड़ की तरफ जा रहे हैं तो एक बार यह डायवर्जन का रूट चार्ट अवश्य देखकर निकलें. ट्रैफिक एडीसीपी अजय कुमार ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात में सुबह 11.00 बजे से 4.00 बजे तक बदलाव किए गए हैं. कार्यक्रम की सुरक्षा व्यस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास ऊंची इमारतों पर कमांडो तैनात रहेंने के साथ पूरे इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. सुरक्षा के लिए 3300 पुलिसकर्मियों के साथ पांच कंपनी पीएसी, एनएसजी के कमांडो और एटीएस के स्पेशल टीम को भी लगाया गया है. वहीं 600 ट्रैफिक पुलिस कर्मी यातायात को कंट्रोल करेंगे. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 19 फरवरी से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी समेत अन्य वीवीआईपी शामिल होंगे. इसके चलते सुरक्षा में राजधानी पुलिस ने 2600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस मुख्यालय की तरफ से 780 से अधिक पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है.

शहर में आज इन रास्तों पर जाने से बचें

  • विजयीपुर शहीद पथ अंडरपास से आईजीपी चौराहे तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा.
  • लामार्ट गोल्फ चौराहे से लेकर 1090 समतामूलक होते हुए आईजीपी से विजयीपुर जाने वाले मार्ग पर भी जाने से बचें.
  • कामता और कठौता की तरफ जाने वाले लोग आईजीपी चौराहे से जाने की बजाय पॉलिटेक्निक की तरफ जा सकेंगे.

आईजीपी के आसपास रहेगा डायवर्जन

  • विजयीपुर से आईजीपी चौराहा होकर पिकप की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, यह ट्रैफिक विजयीपुर से बायें मंत्री आवास रोड होकर किसान बाजार के सामने से मधुरिमा कट से पुराने ओवर ब्रिज होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जाएगा.
  • लोहिया पार्क चौराहे से नए ओवर ब्रिज के ऊपर तिराहे से लोहिया विंग की तरफ रोड बंद रहेगी. यह ट्रैफिक सीधे पॉलिटेक्निक होकर जाएगा.
  • किसान बाजार रोड से मेघा मोटर्स तिराहे से आईजीपी चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक सिनेपोलिस तिराहे से विजयीपुर होकर कामता की तरफ व मधुरिमा कट से पुराने ओवर भी होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जाएगा.
  • हाईकोर्ट मोड से आईजीपी चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा. यह यातायात हाईकोर्ट से बांस मंडी तिराहे होकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की तरफ व पॉलिटेक्निक होकर जाएगा.
  • पिकप ढाल से आईजीपी की तरफ वाहन नहीं जाएगा. यह ट्रैफिक राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तिराहे से बांसमंडी होकर वेव मॉल के सामने से पॉलिटेक्निक होकर जाएगा.

लखनऊ पुलिस के यह लोग रहेंगे तैनात

  • 8 पुलिस अधीक्षक
  • 12 अपर पुलिस अधीक्षक
  • 31 पुलिस उपाधीक्षक
  • 79 निरीक्षक
  • 416 उप निरीक्षक
  • 37 महिला उप निरीक्षक
  • 1739 मुख्य आरक्षी
  • 318 महिला आरक्षी
  • 16 यातायात निरीक्षक
  • 123 यातायात उप निरीक्षक
  • 190 मुख्य आरक्षी यातायात
  • 600 आरक्षी यातायात
  • 5 कंपनी पीएसी
  • 5 कंपनी आरएफ सीएपीएफ

मुख्यालय पुलिस की यह है तैयारियां

  • 5 पुलिस अधीक्षक
  • 10 अपर पुलिस अधीक्षक
  • 24 पुलिस उपाधीक्षक
  • 25 निरीक्षक
  • 140 उप निरीक्षक
  • 15 महिला उप निरीक्षक
  • 520 मुख्य आरक्षी
  • 50 महिला आरक्षी
  • 5 कंपनी पीएसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें