25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदमखोर भेड़िया के लिए वन विभाग बिछा रहा अनोखा जाल, इस जानवर की आवाज से फांसने की कोशिश

Operation Bhediya: बहराइच के महसी तहसील में 50 गांवों के हजारों लोग भेड़ियों के हमलों से दहशत में हैं. 17 जुलाई से लेकर अब तक सात बच्चों सहित कुल आठ लोग भेड़िए के हमले में जान गंवा चुके हैं. अब वन विभाग आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए नई तरकीब भिड़ा रहा है.

Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िया की दहशत जारी है. महसी तहसील में लोग घरों से बाहर निकलने में खौफ खा रहे हैं. इधर वन विभाग आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहा है. इसी कड़ी में वन विभाग ने चालाक भेड़िया को चकमा देकर पकड़ने की योजना बनाई है. इसके लिए वन विभाग एक प्री रिकॉर्डेड ऑडियो का सहारा ले रहा है. उम्मीद की जा रही है कि आवाज सुनकर भेड़िया अपने ठिकाने से बाहर आ जाएगा, तब उसे पकड़ा जाएगा.

भेड़िए को पकड़ने की कोशिश जारी
बता दें, वन विभाग एक मादा भेड़िया की चीख और रोने की आवाज की प्री रिकॉर्डेड ऑडियो छोटे लाउडस्पीकर पर बजा रहा है. विभाग को उम्मीद है कि चालाक आदमखोर भेड़िया मादा भेड़िये की चीख और रोने की आवाज सुनकर आकर्षित ट्रैप हो जाएगा. बता दें, इससे पहले वन विभाग की टीम ने भेड़िए को पकड़ने के लिए हाथी की लीद, बच्चों के यूरिन से भीगे टेडी डॉल्स, पटाखों के साथ-साथ थर्मल ड्रोन का इस्तेमाल कर चुका है.

वन विभाग बिछा रहा जाल
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बहराइच के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा है कि हम आदमखोर भेड़िए को दबोचने के लिए एक नया प्रयोग कर रहे हैं.उन्होने कहा कि मादा भेड़िये के रोने और चीखने की प्री रिकॉर्डेड आवाज लाउडस्पीकर से बजाई जा रही है. आवाज ना तो बहुत तेज और ना बहुत धीमी है. उसे सिर्फ इतना ही रखा गया है कि वो वास्तविक मादा भेड़िए की आवाज लगे. विभाग है कि हो सकता है कि मादा भेड़िया की नकली आवाज सुनकर आदमखोर भेड़िया जाल में फंस जाए.

20 से 25 किलोमीटर के दायरे में भेडियों का आतंक
वन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि महसी तहसील के सिसैया चूरामनी गांव में बीते दिन मंगलवार को भेड़िये ने हमला कर एक पालतू बकरी को मार डाला था. लोगों ने भेड़िये को देखा, वन विभाग की टीम ने तत्काल घेराबंदी शुरू र दी. लेकिन आस-पास के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए और भेड़िया भाग निकला.वन विभाग ने कहा है कि 20 से 25 किलोमीटर क्षेत्र में भेड़ियों का आतंक है.

दहशत में 50 गांव के हजारों लोग
बहराइच के महसी तहसील में 50 गांवों के हजारों लोग भेड़ियों के हमलों से दहशत में हैं. 17 जुलाई से लेकर अब तक सात बच्चों सहित कुल आठ लोग भेड़िए के हमले में जान गंवा चुके हैं. जबकि करीब तीन दर्जन लोग भेड़िए अथवा अन्य जानवरों के हमलों से घायल हुए हैं. वन विभाग के 165 लोग, 18 शार्प शूटर, सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी और प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी के जवान, राजस्व और अन्य विभागों के कर्मी, गांव वासियों की टीमें दिन रात मुस्तैद रहकर भेड़ियों को पकड़ने के अभियान में जुटी हैं. भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ेंः Chandrayaan 4 Missions: ‘चंद्रमा पर कदम’ इसरो का अगला टारगेट, चंद्रयान- 4 मिशन के विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी

कोविंद कमिटी की प्रस्तावित वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी- देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें