Om Prakash Rajbhar: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार देर शाम रसड़ा स्थित अपने कार्यालय पर समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर जमकर हमला बोला. सपा सांसद रमाशंकर राजभर को आगे करने के सवाल पर उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सपा में कुछ लोग पिल्ली-पिल्ला पाल लिए हैं, जो देशी कुत्तों की तरह भौंक रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक लोडर अपने मालिक की मर्जी से काम करता है और एक लीडर अपनी मर्जी से. हमारी पार्टी में हर जाति-धर्म के लोग हैं और हर किसी को बोलने की आज़ादी है.
“सपा में मर्द है तो मुसलमान को CM घोषित करे”
ओपी राजभर ने चुनौती दी कि अगर सपा में कोई मर्द है तो कह दे कि 2027 में मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि संसद चल रही है और 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सामाजिक न्याय समिति या रोहिणी आयोग की रिपोर्ट तैयार है, लेकिन अगर कोई इस पर बोलेगा तो अखिलेश उसकी जुबान काट लेंगे.
“अपराध कम करने के लिए पेड़ लगवा रही है सरकार”
प्रदेश में बढ़ते अपराध पर राजभर ने अनोखा तर्क दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में अपराध को कम करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर रही है क्योंकि वातावरण दूषित हो गया है. रासायनिक खाद और प्रदूषित वायुमंडल अपराध का कारण बन रहे हैं. उनके विभाग ने 1 करोड़ 28 लाख पेड़ लगाए हैं और सरकार ने 1 अरब पेड़. पेड़ लग जाएंगे तो अपराध कम हो जाएगा.
राहुल गांधी के बयान पर चुटकी
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर राजभर ने कहा कि राहुल के बयान मजाक बनकर रह गए हैं. जिस सीट से राहुल जीते हैं, वहां क्या चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर उन्हें जिताया?
कांग्रेस-सपा गठजोड़ पर निशाना
राजभर ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो चुका है और वह सिर्फ सपा के सहारे जिंदा रहना चाहती है. अखिलेश यादव रात में मोदी और योगी को गुलदस्ता देते हैं और दिन में बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं.
बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि अमित शाह समेत बड़े नेताओं से 70% बात हो चुकी है, 30% बाकी है और जल्द ही हम एनडीए के साथ मैदान में होंगे.
पीडब्ल्यूडी और एनएचआई विवाद पर टिप्पणी
बलिया में एनएचआई द्वारा बनाए गए पुल को पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू करने पर मंत्री दयाशंकर सिंह की नाराजगी पर राजभर ने कहा कि अधिकारियों को क्षेत्रीय विधायक और मंत्री को इसकी सूचना देनी चाहिए.

