15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मायावती का सपा सरकार पर हमला, दयाशंकर की गिरफ्तारी का हो रहा नाटक

लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी सरकार उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता दयाशकर सिंह की गिरफ्तारी की कोशिश का महज दिखावा कर रही है, जो भाजपा शासित राज्य झारखण्ड में आजाद घूम रहा है और मीडिया को ‘इण्टरव्यू’ दे रहा […]

लखनऊ : बसपा मुखिया मायावती ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी सरकार उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता दयाशकर सिंह की गिरफ्तारी की कोशिश का महज दिखावा कर रही है, जो भाजपा शासित राज्य झारखण्ड में आजाद घूम रहा है और मीडिया को ‘इण्टरव्यू’ दे रहा है.

गिरफ्तारी के नाम पर हो रहा है ड्रामा-मायावती

सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर बल देते हुए मायावती ने कहा कि साफ दिखता है कि भाजपा और सपा में मिली भगत है तथा सिंह की गिरफ्तारी की कोशिश का सिर्फ ड्रामा हो रहा है. मायावती की यह टिप्पणी गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश पाने के लिए उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका पर अदालत द्वारा अगली सुनवाई के लिए 8 अगस्त की तारीख लगा देने के बाद आई. सिंह ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देते हुए एक याचिका दाखिल कर रखी है, जिसमें अदालत ने प्रदेश सरकार को 5 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 8 अगस्त की तारीख तय की है.

मामले को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है सपा-मायावती

मायावती ने भाजपा पर बसपा नेता नसीमुद्दीन को घेरने के लिए निशाने पर लेते हुए कहा कि मुकदमा बसपा के अन्य नेताओं पर भी है. मगर भाजपा केवल नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग करके मामले को सांप्रदायिक रंग देना चाहती है. सिद्दीकी की गिरफ्तारी के लिए आज राजधानी में हुए भाजपा महिला मोर्चे के प्रदर्शन को मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश करार देते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि भाजपा मामले का राजनीतिकी करण कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel