बलिया : भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने अपने साथी संसद सदस्य साक्षी महाराज के सुर में सुर मिलाते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रकरण में कथित रूप से ‘देशद्रोहियों’ का समर्थन करने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा वामपंथी नेताओं डी. राजा और सीताराम येचुरी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तार की मांग की है. कुशवाहा ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा कि जेएनयू प्रकरण पर बेतुका बयान देने वाले राहुल नासमझ और अशिक्षित बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने जेएनयू मामले में ‘देशद्रोहियों’ का समर्थन किया है. इसके लिये उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की जानी चाहिए. यही कार्रवाई वामपंथी नेताओं डी. राजा और सीताराम येचुरी के खिलाफ भी होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने भी देशद्रोहियों की हिमायत की थी.
मालूम हो कि एटा से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी कल जेएनयू प्रकरण में आरोपी छात्रों का समर्थन करने पर राहुल, राजा तथा येचुरी पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी. कुशवाहा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह जवाहरलाल नेहरू ने प्रधानमंत्री बनने के लिये देश का बंटवारा कराया और इंदिरा गांधी ने पंजाब में अकाली दल को कमजोर करने के लिये भिंडरावाला का समर्थन किया उसी तरह राहुल भी येन-केन-प्रकारेण प्रधानमंत्री बनने के लिये देशविरोधी ताकतों का समर्थन कर रहे हैं. सलेमपुर से भाजपा के सांसद ने आरोप लगाया कि जेएनयू की घटना राहुल की साजिश का परिणाम है और इस षड्यंत्र में वामपंथी दल, जनता दल यूनाइटेड और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जैसे तथाकथित बुद्धिजीवी भी शामिल हैं.