Advertisement
राहुल के दौरे को भाजपा ने स्टंट बताया
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे को भारतीय जनता पार्टी ने ‘राजनीतिक स्टंट’ करार दिया तो प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने कहा कि राहुल किसानों के मसीहा बनने का ‘नाटक’ कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज कहा, ‘‘सपा और बसपा ने केंद्र में दस साल […]
लखनऊ: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे को भारतीय जनता पार्टी ने ‘राजनीतिक स्टंट’ करार दिया तो प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने कहा कि राहुल किसानों के मसीहा बनने का ‘नाटक’ कर रहे हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज कहा, ‘‘सपा और बसपा ने केंद्र में दस साल तक संप्रग सरकार को समर्थन दिया. स्वाभाविक है कि तत्कालीन संप्रग सरकार के सहयोगी किसानों की मौजूदा खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं.’ उन्होंने सवाल किया कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस किसानों की खराब हालत से खुद को कैसे अलग कर सकती है.
पाठक ने कहा, ‘‘राहुल गांधी सपा और बसपा के सहयोग से दस साल तक सत्ता में रहे। उन्हें सपा से बातचीत कर किसानों की समस्या का हल खोजना चाहिए, जो इस समय प्रदेश में सरकार में है.’ प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासनकाल में प्रदेश के किसान महसूस कर रहे हैं कि उनके साथ धोखाधडी की गयी है.इस बीच सपा ने राहुल के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने कभी गांव और खेत के दर्शन नहीं किये, वे किसानों का मसीहा बनने का नाटक कर रहे हैं.
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, ‘‘पगडंडी और मेड पर चलने का जिन्हें अभ्यास नहीं, वे किसानों के हितों के संरक्षक बन रहे हैं. दुर्भाग्य से इस देश में ज्यादातर समय ऐसे लोग सत्ता में रहे हैं, जिनका किसानों से और खेती से लगाव नहीं रहा है.’ भाषा अमृत गोस्वामी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement