अमेठी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अमेठी के बाद रायबरेली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने रायबरेली में कहा कि आज देेश की जनता प्रधानमंत्री पद से नरेंद्र मोदी को उतारने का मन बना चुकी है, जनता यह जान चुकी है कि देश का चौकीदार चोर है. इससे पहले अमेठी में भी राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सवाल पूछा कि मोदी सरकार के वादे के अनुरूप "अच्छे दिन कहां" हैं. राहुल गांधी ने अमेठी में एक बार फिर सीबीआई प्रमुख का मुद्दा उठाया और कहा कि उन्हें हटाने की इतनी जल्दी क्या थी.
Rahul Gandhi: We had promised loan waivers and we implemented that, I don't lie, unlike Narendra Modi. I want to promise you that food park which was halted by Modi ji, will be built here in Amethi, 101%, pic.twitter.com/fgTvguojNu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2019
Rahul Gandhi: When CBI wanted to investigate Rafale deal, the Director was removed at 1:30 am. When SC said no, it's wrong, & he be reinstated,the person is reinstated, but within 2 hours they get a note that there will be a meeting, that the CBI Director needs to be removed. pic.twitter.com/56iHRzVahF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 24, 2019
झारखंड: बास्की ने किया सरेंडर, बहला फुसलाकर ले गये थे नक्सली, एसपी बलिहार की हत्या में था संलिप्त
राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में नफरत से कुछ नहीं हो सकता. जबकि नरेंद्र मोदी नफरत का केंद्र हैं. हम 2019 में इन्हें हटायेंगे. इसे कोई नहीं रोक सकता. राहुल गांधी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है. हम यहां पर भाजपा को हराने आये हैं. मैं भाजपा मुक्त भारत बनाने की बात कभी नहीं कहूंगा. हम नफरत नहीं सम्मान से बात करते हैं.
वे कभी गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को निकलवाते हैं तो कहीं हिंदू-मुसलमान को लड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा ‘‘इस देश में नफरत से सिर्फ नुकसान हो सकता है. नफरत का मतलब नरेंद्र मोदी हैं. नफरत की भावना का चिह्न हैं नरेंद्र मोदी. हम 2019 में मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने जा रहे हैं, इसे कोई रोक नहीं सकता.” राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी ने 10-15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि " वह देश की जनता का पैसा था.
ये 15-20 लोग प्राइवेट हवाई जहाज में उड़कर मोदी की मार्केटिंग करते हैं, बदले में मोदी उनका कर्ज माफ करते हैं. नीरव मोदी तो मनरेगा के बजट के बराबर पैसा लेकर विदेश भाग गया." राफेल विमान खरीद को देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए उन्होंने कहा कि "हिंदुस्तान के तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को भी इस खरीद समझौते के बारे में कुछ नहीं मालूम था. यानी बिना रक्षा मंत्रालय से पूछे अकेले नरेंद्र मोदी ने यह समझौता कर डाला और 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिये. जब सीबीआई निदेशक ने इसकी जांच करने को कहा तो रात के डेढ़ बजे उन्हें निकालने का आदेश जारी कर दिया." कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि " मोदी ने नोटबंदी करके लोगों को परेशान किया. उन्होंने पूछा कि उस वक्त बैंकों की लाइन में क्या कोई अनिल अंबानी, नीरव मोदी या विजय माल्या खड़ा था? सिर्फ ईमानदार लोग गरीब, किसान और मजदूर ही उस लाइन में खड़े थे. आपकी जेब से पैसा निकालकर अंबानी और नीरव मोदी की जेब में डाल दिया गया." राहुल ने कहा, ‘ प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी से फूड पार्क, पेपर मिल और ट्रिपल आईटी ‘चोरी’ किया. क्योंकि गली-गली में शोर है……. केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तो मैं आपको गारंटी देता हूं.
पहला काम किसानों की रक्षा होगा और दूसरा, युवाओं को रोजगार मिलेगा. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में काम शुरू हो गया है.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,‘ उन्होंने उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त प्रभारियों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक लक्ष्य दिया है. उनसे कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनानी है. हम यहां पर भाजपा को हराने आये हैं, मिटाने आये हैं.” हालांकि उन्होंने बात संभालते हुए कहा ‘‘हम भाजपा मुक्त भारत कभी नहीं कहेंगे. भाजपा के लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहते हैं. यह उनकी विचारधारा है. हम नफरत नहीं इज्जत से बात करते हैं.” राहुल ने कहा कि अमेठी से मेरा राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है.
आप याद रखें, मेरे, प्रियंका और ज्योतिरादित्य के रूप में आपके तीन सिपाही आपके लिये देश में काम कर रहे हैं. केंद्र में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी. अमेठी में फूड पार्क परियोजना को वापस लाया जाएगा. इसके अलावा पांच साल तक जो मदद रोकी गयी है वह अमेठी को दिलायी जाएगी. उन्होंने कहा ,‘‘वह बसपा प्रमुख मायावती, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश यादव का आदर करते हैं मगर कांग्रेस को भी अपनी जगह बनानी है. हम अपनी विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव के बाद यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव में हम बिना एक कदम पीछे किये पूरे दम से लड़ेंगे.”