मुजफ्फरनगर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में किसी मुद्दे को लेकर हुए विवाद के बाद अनुसूचित जाति समुदाय के 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के की उसके कॉलेज के एक वरिष्ठ छात्र ने कथित तौर पर पिटाई कर दी जिसके कारण समुदाय के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. सर्किल अधिकारी राम मोहन शर्मा ने गुरूवार को बताया कि यह घटना जिले के भोपा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भोकेरहेदी गांव में एक सहायता प्राप्त कॉलेज में हुई.
शर्मा ने बताया कि पीड़ित के पिता ने पुलिस के समक्ष की गयी एक शिकायत में आरोप लगाया कि घटना में उसके बेटे के सिर में चोट आयी और उस पर जातिवादी टिप्पणी की गयी. सीओ ने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को लेकर अनुसूचित जाति के सदस्यों ने एक प्रदर्शन किया जिसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि कॉलेज ने दोनों छात्रों को प्रतिबंधित कर दिया है.