लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कन्नौज के एक गांव की बकरी ने ऐसा कर दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक बकरी ने अपने मालिक के 66,000 रुपये चबा लिये. मालिक ने रुपये अपने पैंट की जेब में रखे थे. मामले को लेकर मालिक का कहना है कि वह बकरी उनके बच्चे जैसी है.
रोचक खबर : हर तरफ छाया ‘चंपारण मीट हाउस’ का देसी ब्रांड
जानकारी के अनुसार, कन्नौज जिले के सिलुआपुर गांव में रहने वाले किसान सर्वेश कुमाल पाल ने दो-दो हजार रुपये के 33 नोट घर बनवाने के लिए रखे हुए थे. इसी दौरान बकरी ने रुपये चबा डाले. बकरी को रुपये चबाता देख सर्वेश ने नोटों को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन महज चार हजार रुपये ही बचाने में वह सफल रहा. बाकी के 31 नोटों का कोई पता नहीं चल सका.
शादी के दौरान हुआ कुछ ऐसा छूट गई सबकी हंसी, देखें वीडियो
पूरी घटना पर सर्वेश ने कहा, कि मैंने नहाने के लिए जाते वक्त अपनी पैंट पास में ही रख दी. उसमें 66,000 रुपये रखे हुए थे.’ बकरी को वह अपने बच्चे की तरह मानते हैं. बकरी द्वारा रुपये चबाये जाने की जानकारी मिलते ही सर्वेश के पड़ोसी भी उनके घर पहुंचने लगे. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार इस दौरान कई लोगों ने बकरी के साथ सेल्फी भी ली.
आगे सर्वेश ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें सुझाव दिये कि वह बकरी को पास के किसी डॉक्टर के पास ले जाए और उसे उल्टी कराकर रुपये वापस लेने की कोशिश करे. वहीं, कई लोगों ने बकरी को बेचने का सुझाव दे डाला. खबर है कि एक पड़ोसी ने हंसते हुए सर्वेश को अपनी बकरी पुलिस को सौंपने की बात की. पड़ोसी का कहना था कि चूंकि बकरी ने गंभीर अपराध किया है, इसलिए उसको पुलिस को सौंपने की जरूरत है.