Liquor Seized : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. शनिवार देर रात एक गांव में गैस टैंकर से विदेशी शराब की 898 अवैध पेटियां पुलिस ने बरामद कीं. पुलिस अधिकारी के अनुसार, बरामद पेटियों में कुल 10,776 बोतलों में 80,006.4 लीटर शराब थी. इनकी कुल कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि वह शराब को जालंधर से झारखंड के रांची ले जा रहा था. पुलिस ने टैंकर चालक जगमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो राजस्थान के बालोतरा जिले का निवासी है.
यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद