India Pakistan Conflict: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद लखनऊ से चंडीगढ़ और किशनगढ़ के लिए हवाई सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं. 16 मई से इन उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. हालांकि, लखनऊ से श्रीनगर की सीधी फ्लाइट अभी भी संचालन में नहीं आएगी और फिलहाल स्थगित ही रहेगी.
किशनगढ़ के लिए फिर से शुरु हुई हवाई सेवा
लखनऊ से राजस्थान के किशनगढ़ के लिए हवाई सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. स्टार एयर की फ्लाइट संख्या S5-223 रोजाना शाम 5:45 बजे अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरती है और शाम 7:05 बजे किशनगढ़ पहुंचती है. वहीं किशनगढ़ से लखनऊ आने वाली फ्लाइट S5-222 दोपहर 3:55 बजे रवाना होती है और शाम 5:15 बजे लखनऊ में लैंड करती है. इन उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत फिलहाल ₹3499 तय की गई है.
यह भी पढ़ें- नहीं बढ़ाई गई यूपी बोर्ड की फीस, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दावे को बताया फर्जी
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी पहल, यूपी के छह जिलों में होंगे अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कोर्ट, जानें क्या-क्या होगा खास
चंडीगढ़ के लिए शुरु हुई उड़ानें
इंडिगो की लखनऊ-चंडीगढ़ फ्लाइट सेवा फिर से शुरू हो गई है. फ्लाइट संख्या 6E-6552 रोजाना शाम 7:10 बजे लखनऊ से उड़ान भरती है और रात 8:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचती है. वहीं चंडीगढ़ से लखनऊ लौटने वाली फ्लाइट 6E-146 सुबह 7:10 बजे रवाना होती है और 8:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करती है. इन उड़ानों की टिकट बुकिंग 16 मई से शुरू हो चुकी है.
श्रीनगर के लिए उड़ाने रहेंगी रद्द
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए चलने वाली इंडिगो की सीधी उड़ान फिलहाल बंद कर दी गई है. यह सेवा 30 मार्च को शुरू हुई थी, जिसमें फ्लाइट 6E-6945 सुबह 5:20 बजे लखनऊ से उड़ान भरती थी और 7:15 बजे श्रीनगर पहुंचती थी. वापसी में फ्लाइट 6E-6524 श्रीनगर से शाम 5:50 बजे रवाना होकर 7:40 बजे लखनऊ लौटती थी. हालांकि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई. जहां पहले 180 यात्री सफर करते थे, वहीं यह संख्या घटकर केवल 35 रह गई. मांग में इस कमी को देखते हुए फिलहाल इस सेवा को निलंबित कर दिया गया है. अभी इस रूट पर उड़ान दोबारा शुरू करने को लेकर कोई तिथि तय नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- मजाक में कहा ‘मोटू’, जवाब में चली गोली, दो युवक घायल, जानें पूरा मामला