25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजाक में कहा ‘मोटू’, जवाब में चली गोली, दो युवक घायल, जानें पूरा मामला

Crime News: यूपी के गोरखपुर जिले में मोटा कहने पर एक भयंकर विवाद देखने को मिला है. दरअसल, मजाक में मोटा कहने पर एक व्यक्ति ने दो युवकों गोली मार दी. इस दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Crime News: अगर आप भी किसी को मोटू कहकर बुलाते या चिढ़ाते हैं, तो सावधानी बरतिए नहीं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, क्योंकि यूपी के गोरखपुर जिले में मोटा कहने पर एक भयंकर विवाद देखने को मिला है. दरअसल, मजाक में मोटा कहने पर एक व्यक्ति ने दो युवकों गोली मार दी. इस दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने घायलों को गोरखपुर कॉलेज रेफर कर दिया.

भोज में मोटू कहना पड़ा भारी

पुलिस के अनुसार, बेलघाट थाना क्षेत्र के निवासी अर्जुन चौहान पांच दिन पहले अपने चाचा के साथ तरकुलहा देवी मंदिर के पास आयोजित एक सामुदायिक भोज में शामिल हुआ था. पुलिस ने बताया कि भोज के दौरान मौजूद दो अन्य मेहमान, अनिल चौहान और शुभम चौहान ने उसके शारीरिक आकार का मजाक उड़ाते हुए उसे कथित तौर पर ‘मोटू’ कहकर अपमानित किया.

यह भी पढ़ें- पाक सीमा से नजदीक हैं ये जिले, क्या यूपी तक पहुंच सकता है युद्ध का खतरा, जानिए हकीकत

यह भी पढ़ें- अगले 48 घंटे में चढ़ेगा पारा, अवध और पूर्वांचल के इन जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट

पुलिस ने दी जानकारी

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अर्जुन चौहान टिप्पणियों से आहत था. इसी नाराजगी में उसने गुरुवार को अपने दोस्त आसिफ खान के साथ राजमार्ग पर अनिल और शुभम का पीछा किया. शुरुआती कोशिशों के बाद वह जगदीशपुर-कालेसर बाईपास के पास तेनुआ टोल प्लाजा के नजदीक उनकी कार को रोकने में सफल रहा. अर्जुन और आसिफ ने गाड़ी रोकने के बाद दोनों युवकों को खींचकर बाहर निकाला और उन पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. घायल शुभम के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- सबमरीन से स्पेसक्राफ्ट तक, लखनऊ बनेगा भारत की सैन्य तकनीक का नया केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel