16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर बना निवेश का नया गढ़: सीएम योगी बोले– ‘गुंडा टैक्स’ का दौर खत्म, अब विकास और रोजगार का समय

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के GIDA क्षेत्र में 2,251 करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि यूपी में अब सुरक्षा और निवेश का माहौल है, ‘गुंडा टैक्स’ का दौर खत्म हो चुका है. कोका-कोला और टेक्नोप्लास्ट की यूनिटें शुरू हुईं.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) क्षेत्र में औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि आज यूपी में सुरक्षा और निवेश का ऐसा वातावरण है, जैसा पहले कभी नहीं था. गुंडा टैक्स वसूलने का दौर अब इतिहास हो चुका है. कार्यक्रम में 2,251 करोड़ रुपये की औद्योगिक और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. इसमें बहुराष्ट्रीय कंपनी कोका-कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन और देश की अग्रणी पैकेजिंग कंपनी टेक्नोप्लास्ट की नई यूनिट का शुभारंभ शामिल है.

सुरक्षा और निवेश: विकास का आधार

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में निवेशकों का विश्वास डगमगा चुका था. व्यापारी और उद्योगपति “गुंडा टैक्स” तथा असुरक्षा के कारण यहां निवेश करने से डरते थे. लेकिन वर्तमान सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत कर उत्तर प्रदेश की छवि बदली है. उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित होता है, तभी निवेश आकर्षित होता है. निवेश से नए रोजगार आते हैं और रोजगार से खुशहाली और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है.

गोरखपुर में निवेश की नई शुरुआत

गोरखपुर और पूर्वी उत्तर प्रदेश लंबे समय तक औद्योगिक पिछड़ेपन का शिकार रहे. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. GIDA के प्लास्टिक पार्क सहित कई परियोजनाओं से यहां उद्योग जगत को नई पहचान मिल रही है.

  • कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट- आगामी वर्षों में हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देगा.
  • टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग यूनिट- उत्पादन बढ़ने के साथ सैकड़ों युवाओं को नए अवसर उपलब्ध कराएगी.
  • अन्य स्थानीय उद्योग- प्लास्टिक, पैकेजिंग और विनिर्माण क्षेत्र की नई इकाइयां भी शुरू की जा रही हैं.

डबल इंजन सरकार का प्रभाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश उद्योगपतियों की पहली पसंद बन रहा है.

  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार
  • कर संरचना को सरल बनाना
  • बिजली, पानी और आधारभूत ढांचे में मजबूती
  • और सबसे अहम, निवेशकों को सुरक्षा का आश्वासन

इन सबने प्रदेश को निवेश का आकर्षण केंद्र बना दिया है.

विपक्ष पर हमला

सीएम योगी ने सपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ जातीय विभाजन और वोट बैंक की राजनीति में उलझी रहीं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने समाज को बांटा, बेटियों की सुरक्षा की परवाह नहीं की और व्यापारियों पर गुंडा टैक्स थोपा, उनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती.

रोजगार और समृद्धि की राह

सरकार का दावा है कि इन नई परियोजनाओं से पूर्वांचल के हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इससे न केवल आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी बल्कि क्षेत्रीय असमानता भी दूर होगी. सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर नागरिक को सुरक्षित वातावरण में रोजगार और सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है. यही खुशहाल और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा है.

गोरखपुर में हुए निवेश कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश अब असुरक्षा और पिछड़ेपन की छवि से बाहर निकलकर निवेश, रोजगार और विकास का केंद्र बन रहा है. सीएम योगी का संदेश साफ है कि अब यूपी में विकास ही पहचान बनेगा.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel