16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के जवान ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर खुद को मारी गोली, पारिवारिक कलह और झूठे मुकदमे से थे परेशान

Bihar News: बिहार के छपरा जिले के पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह ने गोरखपुर एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में भाइयों से विवाद और फर्जी केस से तंग होने की बात लिखी. घटना से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

Bihar News: बिहार में छपरा जिले के मकेर प्रखंड के जगदीशपुर गांव के निवासी और पूर्व सैनिक जितेंद्र सिंह (DSC जवान) ने बुधवार देर रात गोरखपुर एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. वे एयरपोर्ट रनवे की सुरक्षा में तैनात थे.

सुसाइड नोट में लिखा – “अब सहा नहीं जाता”

मौके पर पुलिस को मिला सुसाइड नोट जितेंद्र के भीतर का दर्द बयां करता है. इसमें लिखा था कि भाइयों के उत्पीड़न और फर्जी केसों ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था. उन्होंने लिखा – “अब बर्दाश्त नहीं होता, इस दर्द के साथ जीना कठिन है.”

घटना का खुलासा ऐसे हुआ

घटना का पता तब चला जब रिलीवर ड्यूटी संभालने पहुंचा. उसने रनवे पर खून से लथपथ जवान को पड़ा देखा. AK-103 राइफल से पेट में गोली लगी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आसपास के CCTV खंगालने शुरू कर दिए.

शांत स्वभाव के थे, लेकिन अंदर से टूट चुके थे

जितेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे. सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने DSC जॉइन किया. कुछ दिन पहले सावन पूजा के लिए गांव गए थे और 3 अगस्त को ड्यूटी पर लौटे थे, जबकि पत्नी और बच्चे गांव में ही थे. सहकर्मियों के मुताबिक, वे हमेशा अनुशासित और मिलनसार रहे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे.

गांव में मातम, जांच जारी

घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र की मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Also Read: गंगा के उफान से सुल्तानगंज तबाह, नमामि गंगे घाट बंद और भक्तों की एंट्री पर लगी रोक

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel