11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले 48 घंटे में चढ़ेगा पारा, अवध और पूर्वांचल के इन जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट

UP Weather: मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, 12 मई से 14 मई तक आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. लेकिन आज यानी रविवार (Aaj Ka Mausam) को कई जिलों में पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

UP Weather: उत्तर प्रदेश में इस समय दिन के दौरान तेज धूप के कारण भीषण गर्मी महसूस की जा रही है और अब रातों में भी तापमान बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में भी गर्मी का यह दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, 12 मई से 14 मई तक आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. लेकिन आज यानी रविवार (Aaj Ka Mausam) को कई जिलों में पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

अगले 48 घंटे में प्रदेश में बढ़ेगा पारा

लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और वेदर सिस्टम का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है. माह के आखिर तक तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें- संपत्ति खरीद में महिलाओं को बढ़ावा, स्टांप शुल्क में मिलेगी 1 फीसदी छूट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी आसान

यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला; फर्जी प्रमाणपत्रों से ली गई नौकरियां, जांच में खुलासा

पश्चिमी यूपी के इन जिलों में गरज-चमक की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, बिजनौर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में बिजली चमकने और गरज के साथ हल्की गतिविधि होने की संभावना है. इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

अवध-पूर्वांचल के इन जिलों तेजहवाएं चलने की संभावना

इसी तरह अवध और पूर्वांचल क्षेत्र के जिलों देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर और बलरामपुर में भी बिजली चमकने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.

यह भी पढ़ें- सबमरीन से स्पेसक्राफ्ट तक, लखनऊ बनेगा भारत की सैन्य तकनीक का नया केंद्र

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel