12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ रोड शो के जरिए विपक्ष को देंगे जवाब, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

गोरखपुर में 3 मार्च को छठें चरण में चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. आज योगी आदित्यनाथ 3:30 बजे गोरखपुर के टाउन हाल से रोड शो की शुरुआत करेंगे.

Gorakhpur News: गोरखपुर में 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीतें 27 फरवरी को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों का वोट बैंक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी से प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ 3:30 बजे गोरखपुर के टाउन हाल से रोड शो की शुरुआत करेंगे. योगी आदित्यनाथ का रोड शो टाउन हॉल से शुरू होकर रेती चौक, नखास, बक्शीपुर, आर्य नगर होते हुए विजय चौराहे पर समाप्त हो जाएगा. जिसको लेकर बीजेपी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. इस रोड शो के जरिए उनकी योजना विपक्षी दलों को जनसैलाब दिखाने की है, क्योंकि अभी कल ही अखिलेश यादव ने रोड शो किया है. रोड शो का रूट चार्ट बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने तैयार कर दी है.

योगी आदित्यनाथ का रोड शो गोरखपुर के टाउन हॉल से लगभग 3:30 बजे शुरू होगा और इसका समापन गोरखपुर के विजय चौराहे पर होगा. योगी आदित्यनाथ रोड शो में रथ पर सवार होकर पुर के टाउन हॉल से रेती चौक नखास बक्शीपुर आर्य नगर होते हुए विजय चौक पहुंचेंगे. इस रोड शो के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस जिले में भी रोड शो किया है, वहां भारी जन सैलाब देखने को मिला है और गोरखपुर शहर योगी का गृह जनपद है. ऐसे में रोड शो को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और जनता में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. अब देखने की बात यह होगी कि योगी के इस रोड शो से गोरखपुर शहर सहित अन्य विधानसभा सीटों पर कितना प्रभाव पड़ता है, यह तो आने वाला 10 मार्च को पता चलेगा.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें