Crime News: उत्तर प्रदेश में चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि सरकारी संस्थान भी अछूते नहीं रह गए हैं. एटा जिले के जलेसर तहसील के उप रजिस्ट्रार के दफ्तर का ताला तोड़कर धावा बोला. इस दौरान अज्ञात चोर ने तिजोरी में रखे 1.77 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए. इस वारदात के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस अधिकारी कयास लगा रहे हैं कि चोरों ने आंधी-तूफान का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
दफ्तर के ताले टूटे मिले
उप निबंधक रविंद्र पाल सिंह के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 9 बजे जब वे दफ्तर आए, तो उन्हें ताला टूटा हुआ मिला, जिसे देखकर दंग रह गए. जब अंदर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ऑफिस का सारा सामान बिखरा पड़ा था. साथ ही सभी कमरों में लगे दरवाजों के ताले टूटे हुए थे.
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी से रायपुर-दुर्ग तक जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानें डिटेल्स
यह भी पढ़ें- दुल्हन ढाई तो दूल्हा तीन फुट, मुंबई से फ्लाइट लेकर पहुंचा लखनऊ, देखें वीडियो
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर सिस्टम टूटे हुए पड़े थे. तिजोरी को ग्राइंडर से काटा गया था, जिसमें से नकदी गायब थी. इसके अलावा, ऑफिस में रखे सारे कागजात बिखरे हुए थे. उन्होंने तत्काल प्रभाव से SDM भावना विमल के साथ कोतवाली को इस वारदात की जानकारी दी. सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल, SDM भावना विमल ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- फैक्ट्री में परमाणु बम जैसा धमाका, कांपने लगी धरती! देखें वीडियो