UP News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को कौशांबी जिले के भरवारी में आयोजित विवाह समारोह में एक विशेष जोड़े ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, क्योंकि दूल्हे की हाइट 3 फीट और दुल्हन की ढाई फीट की है. यही वजह है कि उनकी शादी समारोह का मुख्य आकर्षण बन गया. इस जोड़े का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
4 मुस्मिल जोड़ों की भी हुई शादी
जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि भरवारी नगर पालिका क्षेत्र स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में आयोजित इस समारोह में कुल 321 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 298 जोड़ों की शादियां संपन्न हुईं. इसमें चार मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे. सभी नव विवाहितों को सरकार द्वारा निर्धारित गृहस्थी का सामान भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया.
विशेष जोड़ा बना चर्चा का विषय
इस कार्यक्रम में जिस जोड़े ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह था जितेंद्र पटेल (21 वर्ष) और हीरामणि पटेल (18 वर्ष) का जोड़ा, जिनकी लंबाई करीब 2.5 फीट है. जितेंद्र प्रतापगढ़ के गांव गोपाल का निवासी है और मुंबई में फलों के कारोबार से जुड़ा है, जबकि दुल्हन हीरामणि कौशांबी जिले के भरवारी नगर पालिका क्षेत्र की रहने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- फैक्ट्री में परमाणु बम जैसा धमाका, कांपने लगी धरती! देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- कहीं सस्ता, कहीं महंगा! यूपी के जिलों में बदले एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें अपने शहर का भाव
फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा दूल्हा
दूल्हे के बड़े भाई राजेंद्र पटेल ने बताया कि दोनों भाइयों का मुंबई में फल व्यवसाय है. कुछ समय पहले एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान उन्हें हीरामणि के बारे में जानकारी मिली, जिनकी कद-काठी जितेंद्र जैसी ही थी. बातचीत आगे बढ़ी और दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता तय हुआ. हीरामणि के परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण थी. इसलिए शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराने का निर्णय लिया गया. जितेंद्र को सूचना मिलते ही वह मुंबई से फ्लाइट द्वारा लखनऊ पहुंचा और फिर घर आकर समारोह में शामिल हुआ. कार्यक्रम में दोनों की शादी संपन्न कराई गई.
यह भी पढ़ें- आसमानी आफत का अलर्ट! यूपी में 26 मई तक आंधी-बारिश का कहर
देखें Video
कौशांबी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ढाई फीट का दुल्हा 3 फिट की दुल्हन रहे चर्चा का विषय। दोनों ने रचाई शादी, वीडियो वायरल।@highlight #highlight pic.twitter.com/veLZsbCwAB
— Rahul kumar Vishwakarma (@Rahulku18382624) May 22, 2025