28.9 C
Ranchi
Advertisement

योगी को मिले इतने बड़े-बड़े संदेश… पर प्रधानमंत्री मोदी का मैसेज सबसे खास क्यों?

Cm Yogi 53rd Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न राज्यों के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर योगी जी ट्रेंड में रहे. प्रधानमंत्री ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए दीर्घायु की कामना की.

Cm Yogi 53rd Birthday: 5 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर देशभर से शुभकामनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपालों समेत देशभर के शीर्ष नेताओं और करोड़ों नागरिकों ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं.

सोशल मीडिया पर ‘योगी फिवर’, ट्रेंड हुए कई हैशटैग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर दिनभर “योगी आदित्यनाथ”, “हिंदू ह्रदय सम्राट”, “लोकप्रिय मुख्यमंत्री”, “योगीजी को प्रणाम”, जैसे ट्रेंड्स टॉप पर बने रहे. लाखों यूज़र्स ने पोस्ट, वीडियो और संदेशों के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दीं.

लोगों ने योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए उनके शासन में आए बदलाव, कानून-व्यवस्था की मजबूती, महिला सुरक्षा, धार्मिक पर्यटन और आर्थिक विकास जैसे क्षेत्रों में उनकी भूमिका की सराहना की.

मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद संदेश: ’25 करोड़ जनता की सेवा ही जीवन का उद्देश्य’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा:

“आप सभी की मंगलकामनाएं मेरे लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत हैं. उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प मेरी दिनचर्या का अभिन्न अंग है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के निर्माण हेतु प्रदेश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश: ‘योगी जी ने यूपी की तस्वीर बदली’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:

“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में यूपी के विकास के लिए अथक काम किया है, जिससे राज्य के लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हुआ है. उन्हें लंबी और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं.”

योगी जी ने प्रधानमंत्री मोदी को विशेष धन्यवाद देते हुए लिखा:

“आपका यशस्वी नेतृत्व, राष्ट्रहित की भावना और आशीर्वाद हमें सतत प्रेरणा देता है. आपकी शुभेच्छाएं उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती हैं.”

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा:

“योगी जी ने डबल इंजन सरकार की सोच को ज़मीन पर साकार कर दिखाया है. कानून-व्यवस्था, विकास और जनकल्याण के क्षेत्र में उन्होंने मिसाल कायम की है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सदैव स्वस्थ और दीर्घायु रहें.”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले:

“योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने बीते वर्षों में अनेक क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है. वे निरंतर राज्य के विकास और जनहित में कार्य कर रहे हैं. उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं.”

अन्य नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी मिली शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, असम, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और सांसदों-विधायकों ने भी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें ईमानदार, राष्ट्रवादी और विकासोन्मुखी नेता बताया.

संत से प्रशासक तक की यात्रा: एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व

योगी आदित्यनाथ न केवल एक सफल मुख्यमंत्री हैं, बल्कि उन्होंने गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और एक संत के रूप में भी व्यापक जनविश्वास अर्जित किया है. धर्म, अनुशासन और जनसेवा को आधार बनाकर उन्होंने एक ऐसा प्रशासनिक मॉडल प्रस्तुत किया है जो आज पूरे देश में चर्चा का विषय है.

योगी आदित्यनाथ का जीवन सार्वजनिक सेवा, निष्ठा और अनुशासन का प्रतीक बन चुका है. उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार नये आयाम स्थापित कर रहा है. जन्मदिवस के इस अवसर पर राज्य और देश के नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ अगली सफलताओं के लिए शुभेच्छाएं दीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel