20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई, मई में परीक्षा

बलिया : जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है. सेमेस्टर की परीक्षा मई के अंतिम हफ्ते में प्रस्तावित है. इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसको लेकर सरकार […]

बलिया : जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है. सेमेस्टर की परीक्षा मई के अंतिम हफ्ते में प्रस्तावित है. इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसको लेकर सरकार के निर्देश पर विवि प्रशासन ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने को कहा है. यूनिवर्सिटी से संबंध कॉलेजों में स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है. परीक्षा कैलेंडर में सम सेमेस्टर की परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है. इस बीच 25 मार्च से लॉकडाउन हो गया, जबकि इससे पहले ही सरकार के निर्देश पर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.

विवि के कुलसचिव संजय कुमार ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतरता बनाये रखने और आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत कोर्स पूरा कराने के लिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू कराने को कहा है. बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण के लिए दो लिंक (E-Learning व E-Content) उपलब्ध कराये गये हैं. कुलसचिव ने कहा है कि लिंक के माध्यम से महाविद्यालयों में संचालित स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का कोर्स 30 अप्रैल तक पूरा कराते हुए एक सप्ताह के अंदर विश्वविद्यालयों को रिपोर्ट दें. 14 अप्रैल तक की वार्षिक परीक्षा है स्थगितजननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के स्नातक स्तरीय कोर्स की वार्षिक परीक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित कर दी गयी है.

बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी सहित अन्य कोर्स की परीक्षाएं मार्च के पहले हफ्ते से शुरू हुई थी. अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक यह परीक्षा होनी थी. इस बीच कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा, तो शासन के निर्देश पर विवि ने 18 मार्च से दो अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित कर दी. हालांकि इसके बाद ही केंद्र सरकार ने 25 मार्च से 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया, जिसके कारण 14 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्देश दिया गया. पिछले हफ्ते कुलपति के आदेश पर कुलसचिव संजय कुमार ने तीन अप्रैल से 14 अप्रैल तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. कहा है कि स्थगित परीक्षाओं का नया शेड्यूल बाद में घोषित करते हुए विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel