10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमातियों की तलाश में गयी पुलिस पर हमला, चौकी जलाने का प्रयास

बरेली : कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी दिल्ली के निजामुद्धद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल लोगों की उत्तर प्रदेश में तलाश तेज है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही इनकी तलाश के बीच में आज दोपहर में बरेली में पुलिस पर हमला बोला गया. जमातियों के एक जगह […]

बरेली : कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी दिल्ली के निजामुद्धद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल लोगों की उत्तर प्रदेश में तलाश तेज है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही इनकी तलाश के बीच में आज दोपहर में बरेली में पुलिस पर हमला बोला गया. जमातियों के एक जगह पर एकत्र होने की सूचना पर पहुंचे दो सिपाहियों को पीटने के बाद करीब दो सौ लोग एकत्र हो गये और पुलिस चौकी फूंकने का प्रयास किया गया. इस घटना के बाद से गांव पीएसी समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

गांव में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. बरेली के इज्जत नगर क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग होने की सूचना पर दो सिपाही पहुंचे थे. यहां यह दोनों सिपाही तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की जानकारी कर रहे थे. इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने कोई भी जानकारी देने से इन्कार करने के बाद सिपाहियों से हाथापाई की. इसके बाद भी दोनों सिपाही वहां से दो लोगों को लेकर पुलिस बैरियर वन चौकी ले आये.

दो लोगों को ले जाने की सूचना पर दोपहर करीब तीन बजे ग्राम प्रधान तसब्बुर खान के नेतृत्व में करीब 200 लोग चौकी पर पहुंच गये और चौकी जलाने का प्रयास किया. इसकी सूचना पर सीओ तृतीय आइपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे तो उनसे भी हाथापाई की गयी. इसके बाद में पुलिस ने लाठियां चला कर भीड़ को भगाया. इस दौरान मौके से 14 लोगों को पकड़ लिया गया है. गांव व चौकी पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है.

बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है. यह सभी लोग तबलीगी जमात के नहीं हैं मगर उन लोगों को तलाशने की बात पर हमलावर हो गये. हमले में आइपीएस अभिषेक वर्मा के पैर में चोटें आयी है. इस मामले में पुलिस ने 40-50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब सभी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें