12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambhal News: महिला ने नदी में डूब रहे 9 लोगों की जान बचाने के लिए उतार दी साड़ी और फिर…

संभल के रजपुरा क्षेत्र में श्रीहरि बाबा बांध आश्रम गंगाघाट पर मुंडन संस्कार के लिए पहुंचे एक ही परिवार के नौ लोग गंगा में डूब गए. लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इनमें से एक महिला ने बिना कुछ परवाह किए अपनी साड़ी उतारकर पानी में फेंक दी...

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के 9 लोगों की मदद के लिए एक अंजान महिला ने तुरंत अपनी साड़ी उताकर उनकी ओर फेंक दी. महिला की चतुराई से 6 लोगों की जान बच गई. अब चारों ओर उस महिला की चर्चा हो रही है.

तीन किशोरियों की डूबने से मौत

जानकारी के मुताबिक, संभल के रजपुरा क्षेत्र में श्रीहरि बाबा बांध आश्रम गंगाघाट पर मुंडन संस्कार के लिए पहुंचे एक ही परिवार के नौ लोग गंगा में डूब गए. लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इनमें से एक महिला ने बिना कुछ परवाह किए अपनी साड़ी उतारकर पानी में फेंक दी. इस मदद से छह लोगों को डूबने से बचा लिया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साड़ी की मदद से उनको खींचकर बाहर निकाला. इसी बीच पुलिस व पीएएसी के अलावा एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गए. गंगा में डूबी अन्य तीन किशोरियों को तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

Also Read: UP MLC Chunav 2022 Live Updates: एमएलसी चुनाव में अमरोहा में फर्जी वोट करने का आरोप, वोटिंग में कौन आगे?
कैसे, क्या हुआ?

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों के मुंडन के बाद वे लोग गंगा स्नान कर रहे थे. सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान तीन किशोरियों समेत नौ लोग गहरे पानी में चले गए. तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया और हर्षित पुत्र भानू प्रताप, प्रिंस पुत्र सतेंद्र, रश्मि पुत्री वीरपाल, राधा पुत्री नंदकिशोर, श्यामसुंदर पुत्र लालसिंह, ममता पुत्री नंदकिशोर, अनिता पत्नी भीष्म, गीता पुत्री वीरपाल, सरिता पुत्री दिनेश, प्रियंका पुत्री मोतीलाल गंगा में डूबने लगे. गंगा में स्नान कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रही एक महिला ममता व दूसरे ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े. ममता ने बिना समय गंवाए अपनी साड़ी उतारकर डूब रहे लोगों के पास फेंक दी. ममता की इस कोशिश से कई लोगों की जान बच गई मगर गीता, सरिता और प्रियंका बहाव में बह गईं. हालांकि, अब महिला की चतुराई की सभी चर्चा कर रहे हैं.

Also Read: UP News: आधी रात को सीएम योगी के दफ्तर का ट्विटर हैंडल हैक, यूपी सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel