Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के 9 लोगों की मदद के लिए एक अंजान महिला ने तुरंत अपनी साड़ी उताकर उनकी ओर फेंक दी. महिला की चतुराई से 6 लोगों की जान बच गई. अब चारों ओर उस महिला की चर्चा हो रही है.
तीन किशोरियों की डूबने से मौत
जानकारी के मुताबिक, संभल के रजपुरा क्षेत्र में श्रीहरि बाबा बांध आश्रम गंगाघाट पर मुंडन संस्कार के लिए पहुंचे एक ही परिवार के नौ लोग गंगा में डूब गए. लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इनमें से एक महिला ने बिना कुछ परवाह किए अपनी साड़ी उतारकर पानी में फेंक दी. इस मदद से छह लोगों को डूबने से बचा लिया गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने साड़ी की मदद से उनको खींचकर बाहर निकाला. इसी बीच पुलिस व पीएएसी के अलावा एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गए. गंगा में डूबी अन्य तीन किशोरियों को तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.
कैसे, क्या हुआ?
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों के मुंडन के बाद वे लोग गंगा स्नान कर रहे थे. सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान तीन किशोरियों समेत नौ लोग गहरे पानी में चले गए. तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया और हर्षित पुत्र भानू प्रताप, प्रिंस पुत्र सतेंद्र, रश्मि पुत्री वीरपाल, राधा पुत्री नंदकिशोर, श्यामसुंदर पुत्र लालसिंह, ममता पुत्री नंदकिशोर, अनिता पत्नी भीष्म, गीता पुत्री वीरपाल, सरिता पुत्री दिनेश, प्रियंका पुत्री मोतीलाल गंगा में डूबने लगे. गंगा में स्नान कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रही एक महिला ममता व दूसरे ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े. ममता ने बिना समय गंवाए अपनी साड़ी उतारकर डूब रहे लोगों के पास फेंक दी. ममता की इस कोशिश से कई लोगों की जान बच गई मगर गीता, सरिता और प्रियंका बहाव में बह गईं. हालांकि, अब महिला की चतुराई की सभी चर्चा कर रहे हैं.