17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: उत्तर प्रदेश के इन 5 जिलों में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, योगी सरकार ने AAI के साथ किया अनुबंध

Uttar Pradesh News: यूपी में 5 नए हवाई अड्डों (Airports) के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) और प्रदेश सरकार के बीच MOU साइन हुआ है.

Uttar Pradesh News: यूपी (UP) में 5 नए हवाई अड्डों (Airports) के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) और प्रदेश सरकार के बीच MOU साइन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शुक्रवार को अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं सोनभद्र में विकसित किए जा रहे हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एवं प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. अब इन हवाई अड्डों के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जिससे जल्द ही इन सभी पांच स्थानों से वायुसेवा शुरू हो जाएगी.

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) और प्रदेश सरकार के बीच MOU साइन होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है. एयरपोर्ट का विकास राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सेवा प्रदाता के रूप में संचालन और प्रबंधन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी. सीएम योगी कहा कि प्रदेश जल्द पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बनने वाला है.अभी वाराणसी, कुशीनगर और लखनऊ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं. जेवर और अयोध्या में निर्माण कार्य चल रहा है. वर्ष 2017 से पहले लखनऊ और वाराणसी में ही एयरपोर्ट थे.

Also Read: UP Police Constable Bharti 2022: जल्द शुरू हो सकती है आवेदन की प्रक्रिया, यहां जाने हर अपडेट

सीएम ने कहा कि अलीगढ़ जो कि हार्डवेयर का महत्वपूर्ण केंद्र है, वहां डिफेंस कॉरीडोर का एक नोड स्थापित कर रहे हैं. जल्द ही अलीगढ़ में भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी सुविधा होगी. चित्रकूट रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यहां एक ऊंची पहाड़ी पर बहुत सुंदर एयरपोर्ट बन रहा है. श्रावस्ती पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है. यह भगवान राम के पुत्र की राजधानी रही है तो भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल में सर्वाधिक चातुर्मास यहीं व्यतीत किये थे. अब यहां से भी वायुसेवा शुरू होने जा रही है. इसी तरह सोनभद्र जो कभी नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है, वह प्राकृतिक संसाधनों के अलावा माइनिंग के लिहाज से बहुत समृद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें