21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजमगढ़ में सपा पर बरसे अमित शाह, बोले- अखिलेश की सरकार में खुली जीप में AK-47 लेकर घूमते थे माफिया

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी का जमकर घेराव किया.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च यानी आज मतदान हो रहा है. इधर, भारतीय जनता पार्टी ने सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस क्रम आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. साथ ही समाजवादी पार्टी का जमकर घेराव किया.

लालगंज में सपा पर बरसे अमित शाह

आजमगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, अखिलेश सरकार में गुंडे, माफिया आजमगढ़ में खुली जीप में एके-47 लेकर घूमते थे. आजमगढ़ से जाकर अहमदाबाद में बम धमाके करते थे. आज किसी की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि, मैं एक मार्च 2017 को लालगंज आया था और आज तीन मार्च फिर ये यहां आया हूं. पांच साल पहले मैंने कहा था कि एक बार भाजपा की सरकार बना दो, हम यूपी को माफियाओं से मुक्त कर देंगे.

पहले खुली जीप में A-47 लेकर घूमते थे गुंडे, माफिया- शाह

शाह ने सपा घेराव करते हुए कहा कि, ‘भाजपा ने वादा किया था कि हम प्रदेश को माफियाओं और बाहुबलियों से मुक्त करेंगे. आप 5 साल के बाद मैं यहां आया हूं, 5 साल में योगी जी ने यूपी से माफियाओं और बाहुबलियों को चुन-चुनकर समाप्त करने का काम किया है. अखिलेश सरकार में आजमगढ़ में खुली जीप में A-47 लेकर गुंडे, माफिया घूमते थे. आजमगढ़ से जाकर अहमदाबाद में बम धमाके करते थे। आज किसी की हिम्मत नहीं है दंगे करने की.’

Also Read: Kushinagar Chunav 2022 LIVE: कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, बुजुर्गों में भारी उत्साह
पूर्वांचल को शिक्षा का हब बनाने का काम किया- शाह

सप पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि, हमेशा पहले की सरकारें पूर्वांचल की अनदेखी करते थें, हमने पूर्वांचल को शिक्षा का हब बनाने का काम किया है. आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर में नई यूनिवर्सिटी बनाई और लगभग 12 नए मेडिकल कॉलेज पूर्वांचल में बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel