गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के संजयनगर में आज सुबह बसपा सांसद नरेन्द्र कश्यप की पुत्रवधु ने संदिग्ध परिस्थितियों में लाईसेंसी पिस्तौल से सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार बसपा के सांसद नरेन्द्र कश्यप अपने परिवार के साथ में कविनगर के संजयनगर सेक्टर 23 में रहते हैं. कश्यप के बड़े बेटे सागर कश्यप की पत्नी हिमानी ने बाथरुम में जाकर लाईसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली. सागर एमएलसी भी है और उनका एक छोटा बेटा भी है.
गोली लगने पर हिमानी को अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उन्हे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. नगर पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने बताया कि बाथरुम से खून के नमूने ले लिए गए है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति का पता चल सकेगा. बहरहाल आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं से इसकी छानबीन की जा रही है.