बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शौच के लिए गयी एक किशोरी से एक नाबालिग लड़के ने कथित रुप से दुष्कर्म किया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुन्ना लाल ने आज यहां बताया कि फैजगंज बेहटा इलाके के एक गांव में कल रात 13 साल की एक लड़की शौच के लिए खेत जा रही थी. रास्ते में 15 वर्षीय एक लड़के ने उसे पकड़ लिया और खंडहर में ले जाकर कथित बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि लड़की ने घर लौटकर परिजनों को सारा वाकया बताया. लाल ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.