लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने ‘मिशन 2017’ में शानदार कामयाबी हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश में दोबारा अपनी सरकार बनाने के उद्देश्य से उन 172 सीटों पर खासतौर पर निगाहें जमा रखी है, जिन्हें वह 2012 में जीतने में नाकाम रही थी और उसे भरोसा है कि वह भाजपा का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘‘पार्टी चुनाव की तैयारी के लिए पर्याप्त समय देने के उद्देश्य से उन 172 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा यथाशीघ्र कर देने की तैयारी में हैं, जिन्हें वह 2012 के विधानसभा चुनाव में जीत नहीं पायी थी.”
यादव ने विशेष बातचीत में कहा, ‘‘उम्मीदवारों के साक्षात्कार एवं छंटनी का काम पूरा करके उम्मीदवारों की सूची पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंप दी गयी है. इन 172 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव से साल भर पहले ही कर दी जायेगी, ताकि उनके पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाये.” वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 403 सीटों में से 224 पर जीत हासिल हुई थी और बाद में कुछ सीटों के लिए हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद यह संख्या 231 पर पहुंच गयी थी, मगर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 में से 73 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी और सपा को मात्र पांच सीटों से संतोष करना पडा था.