मुजफ्फरनगर (उप्र) : उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस और ट्रक की टक्कर में एक महिला समेत दो यात्रियों की मौत हो गयी वही 12 अन्य लोग घायल हो गये. हादसा जिले के भंगेल बाईपास पर हुआ.पुलिस ने बताया कि हादसे में उत्तराखंड के रहने वाले 33 वर्षीय संदीप और 55 वर्षीय गायत्री की मौत हो गयी. बस दिल्ली से देहरादून जा रही थी.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है.पुलिस ने बताया कि इस बीच एक अन्य घटना में कार के सिंचाई नहर में गिरने से छह लोग घायल हो गये. हादसा कल जिले के टोडा गांव के पास हुआ.उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस वक्त हुई जब पीडित हैदरनगर गांव से टोडा लौट रहे थे. घायलों काे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.