मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से गत लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला और खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले कुछ दलों ने भी परोक्ष रुप से मदद की.
उन्होंने कहा कि मैनपुरी तथा आसपास के जिलों के ही सबसे ज्यादा लोग फौज में भर्ती होते हैं. अब चार सैनिक स्कूलों से पढकर निकलने वाले छात्र सेना में अधिकारियों के पद पर बैठेंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर वर्ग और उससे जुडे हर क्षेत्र के लिये काम किया है. उन्होंने मैनपुरी में विशाल कृषि मण्डी के निर्माण, कुरावली को तहसील बनाने, कुरावली में बालिका इण्टर कालेज खुलवाने तथा कलेक्ट्रेट में भव्य सभाकक्ष बनवाने की घोषणाएं भी कीं.

